देश

गोवा..कांग्रेस की बैठक में 11 में से सात विधायक नहीं पहुंचे, सोनिया गांधी ने मुकुल वासनिक को पणजी भेजा

(शशि कोन्हेर) : गोवा में बड़े राजनीतिक उलटफेर के आसार बन रहे हैं और कांग्रेस को एक और राज्य में झटका लग सकता है। गोवा विधानसभा के नेता विपक्ष माइकल लोबो, कांग्रेस विधायक केदार नाईक और राजेश फलदेसाई ने सीएम प्रमोद सावंत से मुलाकात की है। खबर है कि गोवा कांग्रेस के कई विधायक पाला बदल सकते हैं। सूत्र बता रहे हैं कि गोवा प्रभारी दिनेश गुंडूराव ने जब कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई तो 11 में से 7 विधायक बैठक में शामिल नहीं हुए।

प्रमोद सावंत से मिलने वाले तीन विधायकों के अलावा संकल्प अमोनकर, अलेक्स सिक्वेरिया, दिगंबर कामत और यूरी अलमाओ भी कांग्रेस की बैठक में नहीं गए। इस बीच गोवा को लेकर कांग्रेस हाईकमान भी फुल एक्शन में आ गया है और सोनिया गांधी ने मुकुल वासनिक को गोवा रवाना कर दिया है। माना जा रहा है कि आज मुकुल वासनिक कांग्रेस के विधायकों से बात करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button