कोरबाछत्तीसगढ़

अवैध उत्खनन कर रहे डीबीएल के दो वाहनों को एसडीएम ने पकड़ा

(कमल वैष्णव) : पाली : कोरबा जिले की सरहद बगदेवा (पतरापाली) से कटघोरा तक नेशनल हाईवे पर फोरलेन सड़क निर्माण कार्य मे अवैध रूप से शासकीय भूमि पर मिट्टी मुरूम का उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है आज एसडीएम ममता यादव ने परिवहन कर रहे सड़क निर्माण एजेंसी दिलीप बिल्डकॉन के दो वाहन को जब्त किया और पाली थाने के सुपुर्द कर दिया।

Advertisement

ग्रामीणों द्वारा इस सड़क निर्माण का ठेका लेने वाले कंपनी मेसर्स दिलीप बिल्डकॉन द्वारा राजस्व व वन की शासकीय भूमि पर गैर तरीके से खनन कार्य को अंजाम देते हुए शासन को भारी राजस्व का चपत लगाने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा कई बार की गई है ।अभी हाल ही में समाचार सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ममता यादव ने आज माखनपुर में आयोजित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर से बनबांधा और मक्खनपुर गांव के बीच पहुंची। जहां अवैध उत्खनन की शिकायत पर मौके पर मिट्टी मुरूम से लदे दो वाहन MH23 AU 2447 और MP 35 H 0612 मिले। जिस पर त्वरित वैधानिक कार्रवाई करते हुए पाली थाने के सुपुर्द किया।

Advertisement
Advertisement

एसडीएम श्रीमती यादव ने कहा कि शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार के अवैध उत्खनन पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी चाहे वह कोई भी हो। उन्होंने मौके पर कंपनी के अधिकारियों को भी स्पष्ट निर्देश किया है कि लीगल परमिशन के बगैर किसी भी प्रकार का उत्खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण ठेका कंपनी द्वारा इन दिनों ग्राम बनबांधा स्थित डबरी- तालाब एवं आसपास वनभूमि से भी मुरूम खनन  कर मिट्टी- मुरूम का मनमाना दोहन करते आ रहा है, बारिश पश्चात जिनकी गहराई का अंदाजा लगा पाना मुश्किल होगा तथा जिससे जान का खतरा भी बना रहेगा।

Advertisement

ठेका कंपनी के द्वारा कराए जा रहे उत्खनन पर ग्रापं बनबांधा के सचिव ने मुरूम खनन के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति नही देने की बात कही, जबकि मौके पर उपस्थित दिलीप बिल्डकॉन के एक कर्मचारी से पूछने पर उसने पंचायत द्वारा खनन कार्य का प्रस्ताव देने की बात तो कही लेकिन प्रस्ताव प्रति नही दिखाया गया। जागरूक ग्रामीणों ने डायल 112 में भी अवैध मुरुम खनन की शिकायत दर्ज कराई किन्तु घँटे भर इंतजार के बाद वह भी नही पहुँच सकी।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button