देश

आप सभी को मेरा अंतिम राम-राम, कहकर युवक ने खाया जहर…..फेसबुक पोस्ट पर लिखी ये बात

Advertisement


(शशि कोन्हेर) : उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक युवक फेसबुक पर बेदखली की कटिंग के साथ ‘आप सब को मेरा अंतिम राम-राम’ लिखकर जहर खा लिया। जब उसकी पोस्ट उसके मित्रों व रिश्तेदारों ने देखी तो वह हक्का बक्का रह गए। परिजनों को पोस्ट की जानकारी दी गई। जिसके बाद स्वजन व आसपास के लोगों ने युवक को ढूंढने का प्रयास किया तो उसका शव गांव से तीन किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला।

Advertisement
Advertisement

ये घटना कमलापुर थानाक्षेत्र के गांव पीरनगर की है। बताया जाता है 25 साल के अभिजीत शुक्लापुत्र प्रवीण शुक्ला ने शनिवार की दोपहर फेसबुक पर पिता द्वारा अपनी बेदखली की सूचना की कंटिग के साथ एक पोस्ट डाली। जिसमें उसने लिखा कि उसकी लाश को पिता को नहीं सौंपा जाये। जिसके बाद युवक ने घर से तीन किलोमीटर दूर पचासा गांव के निकट से निकली रेलवे ट्रैक पर बैठकर जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इसी दौरान उसकी पोस्ट उसके रिश्तेदारों व मित्रों ने देखी तो वह दंग रह गए।

Advertisement

आनन-फानन में उसके स्वजन को फोन कर फेसबुक पोस्ट के बारे में बताया। जिसके बाद आसपास के लोग अभिजीत को ढूंढने के लिए दौड़ पड़े। करीब एक घंटे बाद उसे बेहोशी की हालत में रेलवे ट्रैक पर पाया गया। परिजन उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां डांक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आसपास के लोगों में चर्चा है कि युवक अपने पिता से नाराज रहता था जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।

Advertisement

अभिजीत ने आत्महत्या करने से पहले फेसबुक पर पोस्ट किया था। इसमें पिता द्वारा न्यूज पेपर में गजट की गई सूचना की कटिंग के साथ लिखा, ‘मेरे मरने के बाद मेरे शव को केवल मेरे दोनों भाइयों को सौंपा जाये जिनके नाम इशान और नितांत शुक्ला है या फिर हमारी दोनों बहनों में से किसी को दिया जाये और मेरा सबको अभिनन्दन है। ये मेरी अन्तिम इच्छा है। मेरे पिता को और किसी अन्य परिवार जनों को शव न दिया जाये। ये मेरी अन्तिम इच्छा है। अगर मेरे किसी जानने वाले व्यक्ति को मेरे द्वारा कोई कष्ट हुआ हो तो माफ करना। बांके बिहारी महाराज मेरे सब अपनों को खुश और स्वस्थ्य रखें जय श्री राधे, आप सब को मेरा अंतिम राम-राम’।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button