रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन की सेना से बगावत का आग्रह करते हुए कहा…यूक्रेन की सत्ता को उखाड़ फेंकिये..!
मॉस्को : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेनी सेना से कीव से नेतृत्व को हटाने का आह्वान किया. पुतिन की ओर से यह बात ऐसे समय पर कही गई है जब संघर्ष के दूसरे दिन यूक्रेन की सेना रूसी सैनिकों से टक्कर लेने की कोशिश कर रही है. रूस के हमले में अब तक दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है.
व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन की सेना से देश की मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. उन्होंने यूक्रेन नेतृत्व को “आतंकवादी” और “नशे का सेवन करने वालों और नियो-नाज़ियों का एक गिरोह” बताया. पुतिन ने एक टेलीविजन संबोधन में यूक्रेनी सेना को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने सेना से सत्ता अपने हाथ में लेने का आग्रह किया है उतने राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की अगुवाई वाली सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा हमें ऐसा लगता है कि ड्रग एडिक्ट्स और नियों नाजियों के इस गिरोह की तुलना में आपके (यूक्रेनी सेना,) के साथ सहमत होना हमारे लिए आसान होगा।