बिलासपुर

मुक्त विश्वविद्यालय में बिलासपुर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का कृतज्ञतापूर्वक स्मरण करते हुए उनके परिजनों का सम्मान समारोह का आयोजन हुआ

बिलासपुर – पं. सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर में आज दिनांक 14/08/2023 को आजादी का अमृत महोत्सव, ’मेरी माटी मेरा देश’ के तारतम्य में बिलासपुर के अग्रणी स्वाधीनता संग्राम सेनानियों का कृतज्ञतापूर्वक स्मरण करते हुए उनके परिजनों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बिलासपुर के विधायक श्री शैलेश पाण्डेय जी, बेलतरा विधायक श्री रजनीश सिंह जी, के गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

डॉ शोभित बाजपेयी ने बिलासपुर के सम्माननीय स्वतंत्रता सेनानियों का गौरवपूर्ण स्मरण करते हुए उनके परिजनो का परिचय कराया। बिलासपुर के स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनो में स्व. ई. राघवेन्द्र राम जी की पुत्रवधु श्रीमती कस्तूरी राव जी, स्व. डॉ. ज्वाला प्रसाद मिश्रा जी के सुपूत्र प्रो. विनय कुमार मिश्रा जी, स्व. श्री मथुरा प्रसाद दुबे जी की सुपुत्री श्रीमती नीरजा द्विवेदी, स्व. डॉ. शिव दुलारे मिश्रा जी के सुपौत्र श्री शिवा मिश्रा जी, स्व. श्री राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल जी के सुपुत्र डॉ. प्रदीप शुक्ल जी की गरिमामय उपस्थिति रही। सभी सम्माननीय स्वतंत्रता सेनानीयों के परिजनों का सम्मान शॉल, श्रीफल एवं स्मृतिचिन्ह के साथ किया गया। बिलासपुर नगर विधायक श्री शैलेश पाण्डेय जी ने अपने वक्तव्य में बड़ी ही कृतज्ञता पूर्वक उन सभी स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को याद किया जिनके परिजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उन्होंने इस गरिमामयी कार्यक्रम के लिए माननीय कुलपति जी को धन्यवाद दिया। बेलतरा विधायक श्री रजनीश सिंह जी ने माननीय कुलपति जी का आभार माना जिनकी प्रेरणा से इस कार्यक्रम का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानीयों को उनके अतीत के गौरवशाली वर्षों को याद कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बंश गोपाल सिंह जी ने आज के कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए सभी स्वतंत्रता सेनानीयों से प्रेरणा लेने की बात कही तथा स्वतंत्रता सेनानीयों के योगदान पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धापूर्वक उन्हें नमन करते हुए कहा कि परिजनों का सम्मान करने का अवसर प्राप्त होने पर विश्वविद्यालय परिवार गौरवान्वित है साथ ही उपस्थित परिवारजनों तथा आयोजन समिति का आभार भी व्यक्त किए। इस अवसर पर श्री पंकज द्विवेदी सेवानिवृत्त आई.ए.एस. एवं मुख्य सचिव आन्ध्रप्रदेश, श्री अविनाश मिश्रा, श्रीमती वंदना मिश्रा, विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ. बीना सिंह के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button