बिलासपुर

लंबित मामलों को लेकर, एसएसपी ने ली क्राइम मीटिंग…..

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – एसएसपी पारुल माथुर ने लंबित प्रकरणों को लेकर अपने मातहतों की बैठक ली. बिलासा गुड़ी में आयोजित बैठक में लंबे समय से पेंडिंग शिकायत, छेड़खानी, बलात्कार, पोक्सो एक्ट सहित अन्य गंभीर मामलों को लेकर एसएसपी ने थानेदार और जांच अधिकारियों से पूछ परख की।

एसएसपी पारुल माथुर ने शुक्रवार को सभी थानेदारों की बैठक ली, इस दौरान उन्होंने लंबित शिकायत, छेड़खानी, पस्को एक्ट सहित दर्ज तमाम मामलों की जानकारी ली।श्रीमती माथुर ने एक-एक कर सभी थानेदारों से लंबित प्रकरणों के निराकरण में आ रही दिक्कतों के बारे में पूछ परख की।

साथ ही फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट के आने में हो रही देरी को लेकर भी जानकारी ली, जिले के सरकंडा और सिविल लाइन थाने में सर्वाधिक मामले लंबित हैं. प्रकरण का निराकरण समय पर हो इस संबंध में भी एसएसपी ने एडिशनल एसपी और सीएसपी को सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

न्यायालय में समय पर चालान प्रस्तुत हो इसका विशेष ध्यान रखने कहा गया. वरिष्ठ कार्यालय और थाने में आने वाले शिकायतों को समय सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए गए. साथी थानेदारों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में साइबर क्राइम से बचाव को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाने कहा गया. बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जयसवाल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा ,सीएसपी स्नेहल साहू ,सीएसपी सिविल लाइन मंजू लता बाज सहित राजपत्रित अधिकारी व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button