छत्तीसगढ़

अरपापार अलग नगरनिगम के लिए लिंगियाडीह में जनमत संग्रह

Advertisement

(शशि कोनहेर) : बिलासपुर ! अरपापार पृथक नगर निगम की माँग को लेकर नागरिक सुरक्षा मंच द्वारा चलाये जा रहे जनमत संग्रह कार्यक्रम के तहत राजकिशोर नगर चौक में जनमत संग्रह का आयोजन रखा गया जिसमें राजकिशोर नगर , लिंगियाडीह , राजीव नगर , बसंत विहार सहित आसपास के प्रबुद्ध नागरिकों ने इस माँग को उचित एवम् आवश्यक बतलाते हुए शीघ्र पूर्ण करने की माँग की तथा अपने हस्ताक्षर किये।

Advertisement
Advertisement


मंच के संयोजक अमित तिवारी ने बताया कि अरपापार पृथक नगर निगम की माँग को लेकर हस्ताक्षर अभियान के दूसरे दिन राजकिशोर नगर लिंगियाडीह के नागरिकों इस माँग को सही ठहराते हुए भारी संख्या में लोगों ने समर्थन में हस्ताक्षर किये।
लिंगियाडीह के कांग्रेस नेता दिलीप पाटिल के नेतृत्व में यहाँ के नागरिकों ने पृथक नगर निगम की माँग को अपना समर्थन दिया । राजकिशोर नगर की पार्षद एवम् एम आई मेम्बर श्रीमती संध्या तिवारी भी अपने समर्थकों तथा राजकिशोर नगर वासियों के साथ अपना पूर्ण समर्थन दिया , श्रीमती तिवारी ने इस माँग को अरपापार के विकास में मिल का पथर साबित होने वाला मुद्दा बताया ।

Advertisement


बेलतरा छेत्र के छाया विधायक राजेंद्र साहू डब्बू ने पृथक निगम की माँग को न्यायोचित बताते हूए कहा कि अरपापार का विकास तभी संभव हो पायेगा जब अरपापार का अस्तित्व स्वतंत्र होगा । ज़िला पंचायत के सभापति अंकित गौरहा ने कहा पृथक नगर निगम होने से विकास की गति में तेज़ी आएगी , इन्होंने कहा कि शहर की तुलना में यहाँ विकास नगण्य है ।

Advertisement

एम आई सी सदस्य  श्रीमती संध्या तिवारी ने बिलासपुर नगर निगम द्वारा अरपापार छेत्र की घोर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा शीघ्र ही  अरपापार को निगम का दर्जा दिया जाना चाहिए । ज़िला महिला कांग्रेस की अध्य. श्रीमती पिंकी निर्मल बतरा ,शिल्पी तिवारी ने भी संबोधित किया तथा इस मुद्दे को अपना समर्थन दिया ।संचालन दिलीप पाटिल ने किया  ।
     इस अवसर पर मंच के संयोजक अमित तिवारी ,पिनाल उपवेज़ा , देवेन्द्र मिश्रा , विनय शुक्ला , जुहुर अली एल्डरमेन सावित्री सोनी पुष्पेन्द्र मिश्रा , महेत राम सिंगरौल ,राजेंद्र वर्मा,तसलीमा शेख़ सहित भारी संख्या में नागरिक गण शामिल थे !

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button