छत्तीसगढ़

राजेश अग्रवाल IPS सेनानी 11 बटालियन को मिला राष्ट्रपति पुलिस मेडल, राज्यपाल ने किया सम्मानित

(शशि कोन्हेर) : रायपुर। राजेश अग्रवाल IPS सेनानी 11 बटालियन को राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया है। उन्हे यह मेडल सराहनीय सेवा के लिए राज्यपाल के हाथों दिया गया।


आज रायपुर में राज्यपाल अनुसूइया उईके द्वारा IPS राजेश अग्रवाल को राष्ट्रपति पुलिस मेडल सराहनीय सेवा से सम्मानित किया गया। ग्राम मटियारी बिलासपुर में जन्मे और वही प्राथमिक शिक्षा प्राप्त किया है।

हायर सेकेण्डरी की पढ़ाई गवर्मेंट मल्टी परपस से की और बीकॉम और एम ए शिक्षित इस ग्रामीण परिवेश पले बढ़े अधिकारी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अपनी सेवाए दे चुके है।

रायगढ़, सूरजपुर, जशपुर जैसे जिले में SP रहकर अपनी सेवा दे चुके है। वर्तमान में 11 बटालियन सेनानी के साथ 2 री बटालियन सकरी के भी इंचार्ज है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button