खेल

पीटी उषा भारतीय ओलंपिक संघ की निर्विरोध अध्यक्ष बनी

(शशि कोन्हेर) : भारत की चर्चित एथलीट पीटी उषा को शनिवार को भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष चुन लिया गया है. 58 वर्षीय उषा ने एशियन गेम्स में कई बार गोल्ड मेडल जीता है और 1984 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक में वो 400 मीटर बाधा दौड़ में चौथे नंबर पर रही थीं.

उषा को निर्विरोध भारतीय ओलंपिक संघ (आईओसी) का अध्यक्ष चुना गया है. सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज एल नागेश्वर राव की देखरेख में इस पद के लिए चुनाव हुआ है. भारतीय ओलंपिक संघ कई गुटों में बंटा था और पीटी उषा के चुनाव के बाद ये माना जा रहा है कि गुटबाज़ी समाप्त होगी.

इससे पहले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ ने कहा था कि आईओसी में अगर इस महीने के अंत तक चुनाव नहीं हुए तो उसे निलंबित किया जा सकता है. पिछले महीने ही उषा का इस पद के लिए चुना जाना लगभग तय हो गया था क्योंकि इस पद की दौड़ में वो एकमात्र उम्मीदवार थीं.

कोई भी उषा के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने को तैयार नहीं था. इसी साल जुलाई में ही भाजपा ने उषा को राज्यसभा भेजा है. पीटी उषा को आईओसी के चुनावों में भी बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में ही देखा जा रहा था.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button