बिलासपुर

इलाज के दौरान कैदी सिम्स से फरार, प्रहरी निलंबित….

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – सिम्स में उपचार के लिए भर्ती कैदी बुधवार को चकमा देकर फरार हो गया। सूचना से जेल महकमे में हड़कंप मच गया है.जानकारी के अनुसार, रायपुर निवासी सरफराज अहमद उर्फ़ लवी केंद्रीय जेल बिलासपुर में चोरी के मामले में निरुद्ध है।सोमवार को विचाराधीन बंदी सरफराज अहमद उर्फ़ लवी की तबियत ख़राब होने पर उसे सिम्स मे भर्ती कराया गया था. जो बुधवार सुबह मौका पाकर फरार जो गया.सिविल लाइन पुलिस ने जेल प्रशासन की रिपोर्ट पर अभिरक्षा से फरार कैदी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार सेंट्रल जेल का बंदी सरफराज अहमद उर्फ लवी नूरानी चौक राजा तालाब रायपुर निवासी बुधवार की सुबह जेल प्रहरी भुवनेश्वर पैकरा को चकमा देकर सिम्स हॉस्पिटल के वार्ड से हथकड़ी काट कर फरार हो गया। जेल प्रबंधन की माने तो कैदी अहमद मानसिक रूप से बीमार था और उसके बाए हाथ की छोटी उंगली में चोट थी। जिसके कारण उसे इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया था। इधर घटना के कुछ देर बाद ही जेल के अफसरों को इस बात की जानकारी लगी और प्रहरी पैकरा को लापरवाही बरतने के आरोप में जेल अधीक्षक सस्पेंड ने कर दिया।

Advertisement
Advertisement

प्रहरी ने कहा अचानक लग गई थी टायलेट

Advertisement

कैदी के फरार होने की घटना के बाद जेल प्रबंधन ने प्रहरी भुवनेश्वर पैकरा से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे सुबह अचानक टायलेट जाने की इमरजेंसी आ गई इसलिए वह कैदी को हथकड़ी समेत छोड़ चला गया। लेकिन कुछ देर बाद आकर देखा तो कैदी अहमद हथकड़ी काट कर फरार हो चुका था। जेल प्रबंधन को प्रहरी की बात पर संदेह हो रहा है इसलिए जेल प्रबंधन ने सिम्स हॉस्पिटल प्रशासन को पत्र लिख सीसीटीवी फुटेज मांगा है। वही कैदी फरार होने की सूचना सिटी कोतवाली थाने में दर्ज करा दी गई है।

Advertisement

जेल अधीक्षक मंडावी ने कहा

इधर घटना की पुष्टि करते हुए जेल सुपरिंटेंडेंट खोमेश मंडावी ने बताया कि, घटना सुबह करीब 6.20 के आसपास की है। प्रहरी भुवनेश्वर पैकरा को घटना के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। कैदी को 6 नवंबर को सिम्स में इलाज के लिए दाखिल कराया गया था।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button