बिलासपुर

VIDEO : प्रधानमंत्री 30 सितंबर को आ रहे बिलासपुर, आईजी एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

(आशीष मौर्य के साथ सुशांत सिंह ठाकुर) : बिलासपुर – 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर आ रहे हैं, परिवर्तन यात्रा के समापन अवसर पर साइंस कॉलेज मैदान में भव्य डोम तैयार किया गया है. 600 फीट लंबे डम में करीब 60000 लोगों की बैठने की क्षमता है. बुधवार को आईजी अजय यादव और एसपी संतोष कुमार सिंह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर प्रवास को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के चाक चौबंध व्यवस्था किए गए है. एसपीजी की टीम ने साइंस कॉलेज मैदान को अपने कब्जे में ले लिया है. बुधवार को आईजी अजय यादव और एसपी संतोष कुमार सिंह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

साइंस कॉलेज मैदान में 600 फीट लंबा डोम तैयार किया गया है. इसमें करीब 60000 लोगों की बैठने की व्यवस्था है. वहीं मुख्य स्टेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ करीब 50 दिग्गजो की सिटिंग रखी गयी है. कोरबा और बिलासपुर के 18 विधानसभा क्षेत्रो से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं करीब 40000 लोगों को कार्यक्रम मे आने कार्ड वितरित किया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे साइंस कॉलेज मैदान सेना के हेलीकॉप्टर से उतरेंगे. उनके यहां करीब सवा घंटे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. एसपी संतोष कुमार सिंह ने कार्यक्रम के मध्य नजर तैयार किए गए मैप प्लान को दिखा, और एसपीजी के अधिकारियों से चर्चा की.प्रधानमंत्री की सुरक्षा में करीब 1000 से अधिक जवानों को लगाया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button