अम्बिकापुर

खस्ता हाल सड़क पर राहगीर नहीं गढ्ढे चलते हैं –ग्राम वासियों ने किया मरम्मत कराने की मांग


(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+ (सरगुजा) – जंप क्षेत्र के ग्राम पंचायत जूनाडीह, बंधा मजार रोड अपने बदहाली पर आंसू बहा रहा है। खस्ता हाल सड़क का नजारा कुछ ऐसा है कि इस सड़क से राहगीर नहीं, बेढ़ंगे बड़े गढ्ढे गुजरते हैं । बदहाल सडक में चलने वाले वाहन पथिको के परेशानी से शासन प्रशासन बिलकुल बेखबर है। सूरतेहाल ऐसा है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाया गया यह मजार रोड काफी जर्जर हो चुका है। कई वर्ष बीत जाने के बाद भी उखड़ चुके मजार रोड का डामरीकरण दुबारा नहीं हो सका है। पूर्व में सड़क के कराये गये डामरी करण में इस्तेमाल गिट्टी डामर के उखड़ जाने से सड़क बेतरतीब ही नहीं वरन बदहाल होकर गढ्ढों में तब्दील हो गया है।

Advertisement

दरअसल यह मजार रोड वनांचल क्षेत्र के कई ग्रामों को जोड़ता है। सड़क के उखड़ जाने तथा बन आये गढढ़ो के कारण एक्सीडेंट होने का खतरा बढ़ गया है जगह-जगह गड्ढे हो जाने से दो पहिया वाहन में सफर करने वाले कई लोग गीर चुके हैं‌। सड़क में गढ्ढों के कारण कभी भी बड़ी भयानक हादसा होने की संभावना बनी हुई है । ग्रामीणों ने शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराते हुए सड़क मरम्मत कार्य कराने की बात कही है ताकि आने वाले बरसात के दिनों में राहगीरों को इस रास्ते से गुजरने में परेशानी न हो। क्षेत्र के ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क मरम्मत कराने जाने मांग किया है। सड़क मरम्मत नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन किये जाने की भी चेतावनी दी है। सड़क मरम्मत कराने की मांग सरपंच जूगमती मझवार प्रतिनिधि सुखदेव प्रसाद पंच असलम अंसारी, पंच उमा दास, पंच मोहर साय मेराज खान आबिद खान एवं अन्य ग्रामवासियों ने किया है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button