देश

पुलिस वाले अपनी फिटनेस पर ध्यान दें…केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी सलाह

(शशि कोन्हेर) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि पुलिस में काम करने वाले लोग अपनी फिटनेस पर ध्यान दें। रोज फिटनेस शेड्यूल फॉलो करें और हेल्थ की जांच भी कराते रहें। उन्होंने ये सलाह मंगलवार (2022) को राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के दौरे पर कही। वह इस दौरान सुरक्षा को लेकर वहां एक रिव्यू मीटिंग ले रहे थे। शाह ने वहां सीनियर अफसरों के साथ काफी देर तक मंथन किया।

Advertisement

CCTVs को कंट्रोल रूम से जोड़ा जाए

Advertisement
Advertisement


शाह ने सभी सार्वजनिक जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ने की जरूरत भी बताई। निर्देश देते हुए कहा- क्राइम को रोकने के लिए मॉनिटरिंग जरूरी है। पुलिस की ओर से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के साथ सार्वजनिक जगहों (मसलन एयरपोर्ट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार सहित आरडब्ल्यूए) पर लगाए गए सीसीटीवी को भी कंट्रोल रूम से जोड़ा जाए।

Advertisement

छह साल से अधिक सजा वाले सभी अपराधों में फॉरेंसिक जांच जरूर

Advertisement


अफसरों से वह बोले, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ड्रग्स को जड़ से खत्म करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई। मल्टी स्टेट क्रिमिनल गैंग पर इसके तहत नकेल कसी जाए।” दोष सिद्धि दर को बढ़ाने और आपराधिक न्याय प्रणाली को फॉरेंसिक विज्ञान जांच के साथ एकीकृत करने के लिए दिल्ली में छह साल से अधिक सजा वाले सभी अपराधों में फॉरेंसिक जांच जरूरी करने के निर्देश भी दिए। कहा कि गंभीर प्रकृति वाले अपराधों में चार्जशीट को लीगल वैटिंग के बाद ही दायर किया जाए।

इनकी सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही


गृहमंत्री ने आगामी जी-20 सम्मेलन की सुरक्षा को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि सुरक्षा अध्ययन को लेकर वह ऐसे देशों का दौरा करें, जहां जी-20 सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित हो चुका है। यही नहीं, शाह ने बच्चों-महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही। शिकायतों का समय से निपटारा करने और ऑनलाइन शिकायत के क्रम में शिकायतकर्ता को उसकी पेंडिंग शिकायत की जानकारी देने की सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button