रायपुर

गुंडे बदमाशों की धरपकड़ के लिए आज रायपुर में तड़के पुलिस की छापामारी…30-40 गुंडे बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े, छापामारी में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल

(शशि कोन्हेर) : रायपुर – राजधानी में बढ़ते अपराध के ग्राफ को कम करने रायपुर पुलिस ने आज तड़के छापेमार कार्रवाई करते हुए लगभग 30-40 गुंडे बदमाशों को पकड़ा गया है। पुलिस की इस कार्रवाई में डीएसपी-टीआई और क्राइम की टीम सहित 100 से ज्यादा पुलिस कर्मी शामिल है।

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी में पिछले कुछ दिनों से क्राइम की घटनाएं रोजाना प्रकाश में आ रही है इन घटनाओं में सबसे ज्यादा चाकू बाजी और आम्र्स एक्ट की घटनाएं शामिल है।

Advertisement
Advertisement


बढ़ते अपराधों के मद्देनजर रायपुर पुलिस आज सुबह छह बजे से पुरानी बस्ती, सिविल लाइन, आज़ाद चौक, विधानसभा, उरला सहित कोतवाली के सब डिवीजन थानों में ये कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस ने चाकू रखने वाले, निगरानी बदमाश, चौक चौराहे, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और मोहल्ले में छापेमारी की।

Advertisement


हर थाने का स्टाफ और अफसर सड़क पर उतरा। निगरानी बदमाशों की सूची अफसरों के हाथ में थी। घरों में छापे में मारे गए। इस दौरान जो सामने आया उसे पकड़ लिया गया। घर में गायब बदमाशों को तुरंत थाने पहुंचने का फरमान भेजा गया। कार्रवाई में करीब 40 लोगों को पकड़ा गया। साथ ही कई आरोपियों के घरों से चाकू और नशे का सामान भी जब्त किया गया। छापेमार कार्रवाई में 2 एडिशनल एसपी, 8 डीएसपी, 20 टीआई, 70 कॉन्स्टेबल सहित एसीसीयू की पूरी टीम शामिल है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button