देश

अभागी श्रद्धा की हड्डियां बरामद कर रही है पुलिस…कही की मिल रही है कही की नहीं

(शशि कोन्हेर) : दिल्ली पुलिस को महरौली के जंगल में श्रद्धा की जो हड्डियां बरामद हुई हैं वो शरीर के पिछले हिस्से की हैं. रीड की हड्डी समेत अबतक ऐसे करीब 10 बॉडी पार्ट्स मिल चुके हैं. इसके अलावा कुछ हड्डियां नाले से भी बरामद हुई हैं.

Advertisement

दिल्ली पुलिस को रीढ़ की हड्डी के नीचे का हिस्सा समेत बॉडी के 10 पार्ट्स मिल चुके हैं. पुलिस को फ्लैट की किचन में खून के धब्बे भी मिले हैं, जिनके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है ताकि पता चल सके कि खून के धब्बे किसके हैं.

Advertisement
Advertisement

आफताब ने फ्रिज को केमिकल से साफ किया था ताकि पकड़े जाने पर फोरेंसिक जांच को गच्चा दे सके. दिल्ली पुलिस श्रद्धा के पिता को जल्द ही DNA सेंपल के लिए बुलाएगी. जिसके बाद ब्लड सैंपल को और हड्डियों के सैंपल को FLS को भेजा जाएगा, जिसके बाद FSL DNA जांच करेगी.

Advertisement

इससे पहले दिल्ली की साकेत कोर्ट ने श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब के नार्को टेस्ट की इजाजत दे दी है. दिल्ली पुलिस ने इसके लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी. पुलिस का कहना है कि आफताब पुलिस पूछताछ में को-ऑपरेट नहीं कर रहा था और पुलिस की जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा था.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में जो याचिका लगाई थी उसमें कहा गया था कि आफताब श्रद्धा के मोबाइल और कत्ल के लिए इस्तेमाल आरी के बारे में सही जानकारी नहीं दे रहा है. कभी मोबाइल महाराष्ट्र में तो कभी दिल्ली में फेंकने की बात बता रहा है. इसके साथ ही हथियार के बारे में भी सही जानकारी नहीं दे रहा है. दिल्ली पुलिस नार्को टेस्ट के जरिए आफताब से पूरा सच और मोबाइल, हथियार बरामद करना चाहती है.

दिल्ली पुलिस आफताब से पूछताछ के लिए मनोरोग विशेषज्ञ की मदद भी ले रही है. दरअसल जिस तरह से उसने कत्ल की इस वारदात को अंजाम दिया वो बेहद चौंकाने वाला है. जब उससे पूछताछ की जा रही है उस समय उसकी मानसिक स्थिति को समझने के लिए एक मनोरोग विशेषज्ञ भी पुलिस की टीम के साथ होता है.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button