बिलासपुर

आईफोन का नकली एसीसीरिज बेचने वाले मोबाइल दुकान संचालको के खिलाफ तारबाहर पुलिस की कार्यवाही

(आशीष मौर्य के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर – एप्पल कम्पनी के नाम से नकली सामान बेचने वाले मोबाइल दुकानदारों पर तारबाहर पुलिस ने कार्यवाही की है।

Advertisement

बिलासपुर के राजीव प्लाजा मे सैकड़ों की संख्या में मोबाइल दुकान है. यहां कुछ मोबाइल दुकानों में नामी कंपनियों का डुप्लीकेट ऐसीसीरीज बेचा जाता है। यहां ग्राहकों को नामी कंपनियों कि मोबाइल का डुप्लीकेट ऐसीसीरीज बेचा जाता है. अब तक यह व्यापारी पुलिस की नजर से बचते चले आ रहे थे।

Advertisement
Advertisement

तारबाहर पुलिस को प्रार्थी विशाल सिंह जडेजा लिखित शिकायत दर्ज कराया कि राजीव प्लाजा बिलासपुर के कुछ मोबाइल दुकानदार अपनी दुकान में एप्पल कंपनी के असली उत्पाद के नाम पर नकली उत्पाद की बिक्री कर रहे हैं और उसके वजूद मोटी कमाई कर रहे हैं. पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देश पर टीम बनाकर जब संबंधित दुकानों में दबिश दी गई तो शिकायत सही पाई गई।

Advertisement

मामले में थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व में टीम बनाकर दुकानों में छापामार कार्रवाई की गई. छापेमारी के दौरान 1. जय मातादी मोबाईल शॉप से 143 नग मोबाईल का बैक कवर , 24 नग एडाप्टर , 2. व्ही . के . मोबाईल एण्ड पाईंट से 500 नग मोबाईल बैक कवर , 3. व्ही . के . मोबाईल शॉप से 290 नग मोबाईल बैक कवर , 4. आशा मोबाईल शॉप से 21 नग एडाप्टर , 14 नग यूएसबी केबल , 750 नग मोबाईल बैक कवर जुमला – 1. एडाप्टर 45 नग 2 यूएसबी केबल 14 नग , 3. मोबाईल बैक कवर 1673 नग , कुल कीमती करीबन 2,60,180 रूपये जप्त किया गया. पुलिस ने सभी दुकान संचालकों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है.

Advertisement

आरोपियों के नाम – पंकज कृपलानी पिता श्रीचंद कृपलानी उम्र 31 वर्ष निवासी तोरवा जिला बिलासपुर, कैलाश भगतानी पिता माधव लाल भगतानी उम्र 31 वर्ष निवासी चकरभाठा जिला बिलासपुर, दिनेश लोकवानी पिता जगहर लाल लोकवानी उम्र 38 वर्ष निवासी तोरवा बिलासपुर, बिनोद भगतानी पिता माधव लाल भगतानी उम्र 35 वर्ष निवासी चकरभाठा जिला बिलासपुर।

बाईट – देवेश सिंह राठौर, थाना प्रभारी तारबाहर

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button