देश

संसद में सोनिया गांधी की सीट पर जाकर मिले पीएम मोदी…..कुछ देर चली बातचीत

Advertisement


(शशि कोन्हेर) : संसद के मॉनसून सत्र का आगाज हो चुका है। सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संसद पहुंचे थे। यहां उन्होंने सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों से मुलाकात की। इस दौरान वह कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी से भी मिले। लोकसभा कक्ष में दोनों ही नेताओं ने कुछ देर तक बातचीत की और एक-दूसरे का हाल भी जाना।

Advertisement
Advertisement

सदन की बैठक आरंभ होने से कुछ देर पहले पीएम मोदी ने सदन में सत्तापक्ष और विपक्षी सदस्यों की दीर्घा की तरफ जाकर नेताओं का अभिवादन किया। जब वह विपक्ष की दीर्घा के पास के पहुंचे तो सोनिया गांधी के साथ उनकी थोड़ी देर बातचीत हुई। संसद सत्र के पहले दिन नेता आम तौर पर एक-दूसरे का अभिवादन करते हैं।

Advertisement

आपको बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने मीडिया से बात की और मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी को शर्मनाव बताया। पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी कीमत पर गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा।

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा, ”मैं इस लोकतंत्र के मंदिर के पास खड़ा हूं तब मेरा ह्रदय पीड़ा से भरा हुआ है, क्रोध से भरा हुआ है। मणिपुर की जो घटना सामने आई है वह किसी भी सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली है। पाप करने वाले, गुनाह करने वाले कितने हैं, और कौन-कौन हैं, वह अपनी जगह पर है… लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है।” प्रधानमंत्री ने सभी मुख्यमंत्रियों से अपने-अपने राज्यों में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने और खासकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, ”घटना चाहे राजस्थान की ही, घटना चाहे छत्तीसगढ़ की हो, चाहे मणिपुर की हो…. इस देश में हिंदुस्तान के किसी भी कोने में किसी भी राज्य सरकार को राजनीतिक वाद-विवाद से ऊपर उठकर कानून व्यवस्था को महत्व देना चाहिए और नारी के सम्मान की रक्षा करनी चाहिए।” मोदी ने कहा, ”मैं देशवासियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। कानून पूरी सख्ती से एक के बाद एक कदम उठाएगा।”

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button