बिलासपुर

क्रिकेट खिलाड़ियों के भविष्य से खिलवाड़, प्राइम क्रिकेट एकेडमी का कारनामा….

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – क्रिकेट की राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में खेलने का मौका देने के नाम पर प्राइम क्रिकेट एकेडमी के संचालक व कोच ने खिलाडिय़ों और उनके माता-पिता से लाखों रुपए की ठगी कर ली। अब तक 60 लाख से अधिक की वसूली की जानकारी जुटाई जा चुकी है। क्रिकेट खिलाडिय़ों के कई अभिभावकों ने मंगलवार के जनदर्शन में एसएसपी पारुल माथुर से शिकायत की थी कि प्राइम क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर अंशुल दुआ और सनी दुआ ने उनके बच्चों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खिलाने के नाम पर लाखों रुपए की वसूली कर ली है। वेयर हाउस रोड निवासी सखी खन्ना ने बताया कि उसके बेटे आकाश ने दिसंबर 2020 में एकेडमी ज्वाइन की थी। एकेडमी के संचालकों ने उनके बेटे तथा अन्य बच्चों के अभिभावकों से कहा कि आल इंडिया गोवा में नेशनल टूर्नामेंट होने वाला है, जिसका सर्टिफिकेट आगे चलकर काफी काम आएगा।

बच्चों को गोवा ले जाने के लिए उसने अनाप-शनाप वसूली की। साथ ही आश्वासन दिया कि इसमें हो रहा खर्च वापस मिल जाएगा। गोवा में कोच सन्नी दुआ ने अपने ही हस्ताक्षर से सर्टिफिकेट भी सभी को दे दिया। उसने अपनी दुकान से बच्चों को क्रिकेट किट दिलवाए और पेमेंट कराया और कहा कि बिल जमा करने पर पैसे वापस आ जाएंगे। इस बीच कोच सनी दुआ ने विश्वास जीतने के लिए किसी व्यक्ति से बात भी कराई, जिसके बारे में कहा गया कि वह शहीद वीर नारायण इंटरनेशनल स्टेडियम रायपुर का क्यूरेटर शमीम मिर्जा है। पुलिस ने इस मामले में कुछ रकम भी बरामद किया है, पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button