बिलासपुर

साफ और चमकती हुई ट्रेन में यात्री उठाएंगे सफर का लुत्फ, बिलासपुर कोचिंग डिपो में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट….

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – भारतीय रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों पर ऑटोमेटिक वॉशिंग प्लांट लगाए हैं. जिसकी मदद से कई कोचों की लंबी ट्रेन को कुछ ही मिनटों में धोकर साफ किया जा सकता है.जोनल स्टेशन के कोचिंग डिपो में इस प्लांट के जरिये अब ट्रेनो को धुलाई की जा रही है।

भारतीय रेलवे को लाइफ लाइन कहा जाता है। हर दिन लाखों यात्री ट्रेन में सफर करते हैं। ट्रेन के सफर को बेहद सुविधाजनक और सस्ता माना जाता है। देश में आज भी एक बड़ा तबका लंबे सफर के लिए ट्रेन को पसंद करता है. रेलवे भी अपने यात्रियों को कई तरह की नई सुविधाएं देने की कोशिश कर रहा है। प्रबंधन की कोशिश रहती है कि वह यात्रियों को रेलवे स्टेशन  और ट्रेनों में साफ सफाई की सुविधा दे सकें. पिछले कुछ दिनों में साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई कदम उठाए हैं. उन्हीं में से एक है ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट। अब रेलवे अपने परंपरागत धुलाई के तरीकों को खत्म करके ऑटोमेटिक कोच वॉशिंग प्लांट की सुविधा शुरू कर रहा है. बिलासपुर स्टेशन के कोचिंग डिपो में इस नई सुविधा की शुरुआत की गई है. ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट लगाने के पीछे मकसद है कि ट्रेनों में बेहतर और सफाई कार्य कम समय मे हो सके।

ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट के जरिये  ट्रेन की 24 बोगियों को 10 से 15 मिनट के अंदर साफ कर दिया जा रहा है. इससे पानी की भी बचत हो रही हैं. नए सिस्टम ने मैनपॉवर को कम किया है। पहले ट्रेन की सफाई में कई घंटों का समय लगता था. 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button