अम्बिकापुर

परसोडी कला टीम ने ढोगाडाड को एक गोल से दी शिकस्त


(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर -(सरगुजा) – जंप क्षेत्र के वनांचल ग्राम पंचायत तिरकेला में राजीव गांधी मितान क्लब द्वारा आयोजित नाकाउट फूटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ढोगाडाड मिनी स्टेडियम में 27 सितंबर को खेला गया। इस नाकाउट फूटबाल मैच के फाइनल मुकाबले में ग्राम पंचायत परसोडीकला के फूटबाल टीम ने तिरकेला ढोगाडाड के फूटबाल टीम को एक गोल से पराजित किया। आख़री वक्त तक ढोगाडाड की टीम कोई गोल नहीं कर सकी। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रीतम राम एवं विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव तथा युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह देव रहे। मचाशीन अतिथियों ने विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 20 हजार रूपए तथा उपविजेता टीम को 10 हजार रुपए नगद देकर सम्मानित किया।

Advertisement


मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रीतम राम ने दोनों टीमों के खिलाड़ीयों तथा दर्शक दीर्घा में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि– इस तरह के खेल आयोजन से ग्रामीण अंचल में दबे खेल प्रतिभा को उभरने तथा खिलाड़ियों को सवरने का अवसर मिलता है। इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। ग्रामीणों के मांग पर क्षेत्रीय विधायक ने मैदान समतलीकरण एवं मंच शेड निर्माण कराये जाने घोषणा किया।
विशिष्ट अतिथि जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि – खेल से शारीरिक तन्दुरूस्ती ही नहीं अपितु, खेल अच्छे स्वास्थ्य की मूल है।

Advertisement
Advertisement


स्फूर्ति भी बनी रहती है वहीं अपने अच्छे खेल प्रदर्शन से खिलाडी शोहरत के बुलंदी तक पहुंचता है। किसी भी खेल में पराजित होने के बाद ही जीतने की इच्छा शक्ति जागृत होती है । अच्छे खेल प्रदर्शन के साथ अपने गांव, ब्लाक, जिला, प्रान्त, तथा देश का नाम रोशन करें।

Advertisement


विजेता टीम को बधाई एवं उपविजेता टीम को शुभकामनाएं दी। ग्रामीण नर्तक दल ने बायर नृत्य करते हुए अतिथियों का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर शैलेंद्र गुप्ता , रमेश जायसवाल, शैलेश पांडेय असफाक खान,मोजिब खान इरशाद खान मकसूद हुसैन पूर्व सरपंच नेवल कुजूर, सहित आसपास के ग्रामीण खेल प्रेमी काफी संख्या में उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button