छत्तीसगढ़

जिला कराटे संघ व राज्य यूनाइटेड शोतोकान कराटे एसोसिएशन के तत्वावधान में भव्य चैंपियनशिप का आयोजन…..

(हेमन्त पटेल) : जांजगीर-जिला कराटे संघ जांजगीर चाम्पा एवं राज्य यूनाइटेड शोतोकान कराटे एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 27 एवं 28 अगस्त को स्थानीय नेताजी चौक स्थित मंगल भवन जांजगीर में, राज्यस्तरीय ओपन कराटे चेम्पियनशिप 2022 ,का भव्य आयोजन किया गया है।

Advertisement

आयोजन कमेटी के अध्यक्ष सनत राठौर एवं सचिव वरुण पाण्डेय ने बताया कि 27 अगस्त को साम 6 बजे उद्घाटन समारोह में राजेश्री महंत रामसुंदर दास (अध्यक्ष राज्य गौ सेवा आयोग, केबिनेट मंत्री),इंजी रवि पाण्डेय,राजकुमार साहू(सभापति जिला पंचायत),हर्षवर्धन बबलू (पूर्व राज्य मंत्री दर्जा) गोपेश्वर कहरा(अध्यक्ष हाँकी संघ),अमर सुल्तानिया (युवा भाजपा नेता) ,ज्ञानेश तिवारी (फिंल्म निर्माता),हितेश यादव( अध्यक्ष ओलम्पिक संघ) जितेंद्र तिवारी(सचिव ओलम्पिक संघ),प्रमोद बैस(जिला खेल अधिकारी) एस एस बघेल, हरीराम जायसवाल, बंटी शर्मा, अमित मिश्रा, आलोक अग्रवाल, श्रीमती सोनाली सिंह, महेंद्र पाटले, राजेश राठौर,मोहन लाल साहू, मदन यादव, भैरम सर,सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के गरिमामयी आतिथ्य में सम्पन्न होगा, उक्त चेम्पियनशिप में महिला, पुरुष के विभिन्न वजन एवं आयु समूहों में कोरबा, रायपुर, बलौदाबाजार, रायगढ़, दुर्ग, बिलासपुर, महासमुंद, गरियाबंद, बालोद, सरगुजा संभाग, राजनांदगांव मेजबान जांजगीर चाम्पा सहित विभिन्न जिलों से चुनिंदा 300 से अधिक खिलाड़ी शिरकत करेंगे।

Advertisement
Advertisement

जिसमे काता एवं कुमिते इवेंट में कुल 50 वर्गो में चेम्पियनशिप सम्पन्न होगी, चेम्पियनशिप की सम्पूर्ण औपचारिक तैयारियां कर ली गई है जिसमे भोजन, आवास, प्राथमिक चिकित्सा, पुरस्कार, सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की प्रबन्ध आयोजकों द्वारा किया गया है, 20 से भी अधिक वर्षों से इस तरह के कराटे चेम्पियनशिप का आयोजन कमेटी द्वारा गरिमापूर्ण आयोजन जिले में आयोजित किया जाता रहा है।

Advertisement

समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 28 अगस्त को साम 6 बजे  सनत राठौर गुरुजी,(प्रदेशाध्यक्ष राठौर क्षत्रिय समाज एवं अध्यक्ष कराटे संघ), रवि भारद्वाज (छाया सांसद),सन्तोष गुप्ता (पूर्व अध्यक्ष न. पं.राहोद),केदार सिंह राठौर (वरिष्ठ समाजसेवी)चौलेश्वर चंद्राकर प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस पी. वर्ग,एड. गणेश गुजराल, सोहन डहरिया,बजरंग शर्मा, मनोबल जाहिरे, (संयोजक विद्यार्थी परिषद),राकेश दिवाकर,श्रीमती सन्तोषी मनोज रात्रे,पप्पू खान (पूर्व पार्षद),सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के सानिध्य एवं आतिथ्य में सम्पन्न होगा ।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button