बिलासपुर

आईजी डॉ. संजीव शुक्ला के निर्देश पर रेंज स्तरीय पुलिस अधिकारियों का एक दिवसीय निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया आयोजन….

Advertisement

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – आसन्न लोकसभा निर्वाचन-2024 प्रक्रिया के दौरान पुलिस अधिकारी / कर्मचारी अपने उत्तरदायित्व का भलीभांति निर्वाहन कर सके तथा भयमुक्त वातारण मतदाता को प्राप्त हो, इसके लिए पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला द्वारा बिलासपुर रेंज के जिलों के पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों, उप निरीक्षक / सउनि स्तर के अधिकारियों का प्रशिक्षण दिनांक 19.03.2024 को रक्षित केन्द्र बिलासपुर स्थित सभागृह में रखा गया।

Advertisement
Advertisement

रेंज स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रारंभिक उद्बोधन में पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा दिनांक 16 मार्च, 2024 को निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागु होने तथा दिनांक 07 मई, 2024 को बिलासपुर रेंज के लोकसभा क्षेत्र बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा एवं जांजगीर-चांपा हेतु मतदान होने की जानकारी दी गई। उनके द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग तथा पुलिस मुख्यालय द्वारा पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व जिले के राजपत्रित अधिकारियों को दिये गये प्रशिक्षण की सारगर्भित जानकारी दी गई। इसके अंतर्गत फोर्स डिप्लायमेंट, फोर्स के रोटेशन की प्लानिंग, केन्द्रीय बल व राज्य सशस्त्र बल के आगमन की तैयारी के तहत उनके रूकने व मूलभूत सुविधों की तैयारी के साथ उन्हें दिये जाने वाले मानदेय संबंधी जानकारी दी गई। श्री सिंह द्वारा बताया गया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने उपरांत धारा 144 जाफौ की प्रभावशील होने के आधार पर जिले में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने, एफ.एस.टी/एस.एस.टी की कार्यवाही, एल.ओ.आर. नियमित रूप से भेजने, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, निर्वाचन संबंधी अपराधों क निराकरण हेतु कहा गया। साथ ही मतदान केन्द्रों के वल्नरेबिलिटीममेपिंग व क्रिटिकल मतदान केन्द्रों के निर्धारण संबंधी जानकारी दी गई।

Advertisement

पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज डॉ संजीव शुक्ला द्वारा द्वारा प्रशिक्षण सत्र के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। श्री शुक्ला द्वारा बताया गया कि आदर्श आचार संहिता 16 मार्च 2024 को लागू होने पश्चात निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन सबकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। निर्वाचन शांतिपूर्ण व निष्पक्ष हो इसके हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी सभी को होनी चाहिए। रेंज स्तरीय प्रशिक्षण के पश्चात अगले चरण में जिले के अन्य अधिकारियों सहित प्रधान आरक्षक, आरक्षकों व विशेष पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण कराना है। इसके लिए रेंज स्तर पर राज्य स्तर पर प्राप्त मास्टर ट्रेनर अधिकारियों से प्रशिक्षण सामग्री संकलित कर लेने निर्देशित किया गया। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों की पुस्तिका का अध्ययन प्रशिक्षण देने निर्देशित किया गया।

Advertisement

मतदान केन्द्रों की सुरक्षा के लिए थाना प्रभारी/नगर पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार / एसडीएम स्तर के अधिकारी मिलकर सभी मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर लेवें। आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु इससे जुड़ी छोटी-छोटी बातों की जानकारी कर्मचारियों को दिये जाने निर्देशित किया गया। निर्वाचन प्रशिक्षण के दौरान राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा द्वारा लायसेंसी हथियारो को जमा करने संबंधी आयोग के निर्देश तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं अजमानती वारंटों के तामीली हेतु प्रयास एवं उनके लाभ, एल.ओ.आर., निर्वाचन संबंधी अपराध, विवेचना एवं निराकरण तथा एफ.एस.टी., एस.एस.टी संबंधित विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। श्रीमती नेहा वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कटघोरा जिला कोरबा द्वारा आदर्श आचार संहिता, मतदान दिवस से पहले, मतदान के दिन व मतदान पश्चात सुरक्षा प्रबंध, स्ट्रांगरूम सुरक्षा, मतदान के पूर्व एवं मतदान के पश्चात, निर्वाचन के समय क्या करे ? क्या न करे ? संबंधी विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। श्रीमती अनुज कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर द्वारा मतदान केन्द्रों की जानकारी / निगरानी / कार्यवाही, संवेदनशील मतदान केन्द्रों का वर्गीकरण, वल्नरेविलिटीमेपिंग एवं किटीकल एनालिसिस विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। EVM & VV Pat की सुरक्षा, सुरक्षा बल डिप्लायमेंट प्लॉन, उनको प्रदाय की जाने वाली सुविधाओं के मापदण्ड विषय पर श्री पंकज पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, बिलासपुर द्वारा दी गई ।

उपरोक्त निर्वाचन प्रशिक्षण में श्रीमती अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, बिलासपुर, श्रीमती मधुलिका सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कार्यालय पु.म.नि. बिलासपुर सहित रेंज के जिलों से, 10 उप पुलिस अधीक्षक, 01 प्रशिक्षु भापुसे अधिकारी, 2 प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक, 22 निरीक्षक, 07 उप निरीक्षक सहित 04 सहायक उप निरीक्षक, कुल 48 अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button