छत्तीसगढ़

भारतीय जैन संघटना बिलासपुर के नि:शुल्क दिव्यांग सेवा शिविर में पहले दिन 80 पंजीयन, 15 दिव्यांगों को श्रवण यंत्र एवं 15 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग लगाए गए

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर।  किसी का दर्द ले सके तो ले उधार इन्ही पंक्तियों को ध्यान में रखते हुए और दिव्यांगों के दर्द को थोड़ा कम करने के उद्देश्य से सकल जैन समाज बिलासपुर एवं श्री गुजराती समाज बिलासपुर के सहयोग से भारतीय जैन संघठना बिलासपुर द्वारा श्री गुजराती समाज भवन टिकरापारा बिलासपुर में 25 जून से 30 जून तक आयोजित निःशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारम्भ न्यायमूर्ति माननीय गौतम जी चौरड़िया, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग रायपुर, छत्तीसगढ़ के कर कमलों से हुआ।

Advertisement
Advertisement

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भारतीय जैन संघठना के राष्ट्रीय सचिव डॉ. पंकज चोपड़ा, भारतीय जैन संघठना के प्रदेश महासचिव विजय गंगवाल, भारतीय जैन संघठना छत्तीसगढ़ के मेडिकल कैंप के चेयरपर्सन अरिहंत कोठरी जी एवं भारतीय जैन संघठना के पूर्व अध्यक्ष एस. के. जैन उपस्थित रहे।

Advertisement

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान महावीर के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलन और जैन महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण से की गई।

Advertisement

भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के प्रतिनिधि उजागर सिंह लाम्बा ने अपनी संस्था के बारे में बताते हुए कहा कि 1975 में इस संस्था की शुरुआत पद्म विभूषण मेहता जी ने की थी। तब से लेकर आज तक यह संस्था 30 से अधिक देशों के 21 लाख से अधिक दिव्यागों को कृत्रिम हाथ, पैर, बैसाखी, व्हील चेयर, ट्राय साइकिल वितरित कर चुकी है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति चौरडिया जी ने कहा कि दुनिया का सबसे मुश्किल काम है सेवा और सेवा के लिए समय देना। लोग सेवा के लिए पैसे तो देते हैं लेकिन समय नहीं दे पाते, इसलिए जो भी लोग इस शिविर के सफल आयोजन के लिए अपना समय दे रहे हैं वो बहुत ही पुण्य का काम कर रहे हैं।

सुबह से भारी बारिश के बावजूद आज 80 दिव्यांग शिविर में पहुंचे। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के विशेषज्ञ द्वारा  विकलांगों के पैर / हाथ का नाप लेकर उनके लिए कृत्रिम अंग शिविर में ही बनाकर उन्हें पहनाकर जाँच करने के उपरान्त प्रदान किया जा रहा है। आज शिविर के पहले दिन 80 दिव्यांग कृत्रिम अंग या श्रवण यंत्र के लिए उपस्थित रहे। आज 15 दिव्यांगों को श्रवण यंत्र प्रदान किए गए एवं 15 दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ पैर लगाए गए।

शिविर के दूसरे दिन सोमवार 26 जून को दिव्यांग शिविर के साथ साथ निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का भी आयोजन बालको मेडिकल सेंटर रायपुर के सहयोग से किया जाएगा, जाँच एवं परामर्श हेतु डॉ. नुपूर प्रिया उपस्थित रहेंगी।

दूसरे दिन शिविर के मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रवीण झा रहेंगे एवं विशिष्ट अतिथि दशा श्रीमाली जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष भगवान दास सुतारिया, श्वेताम्बर समाज अध्यक्ष जैनेन्द्र डाकलिया, बिलासपुर जैन सभा अध्यक्ष दीपक जैन, श्री तेरापंथ समाज अध्यक्ष सुरेंद्र मालू, श्री गुजराती समाज अध्यक्ष अरविन्द भानुशाली उपस्थित रहेंगे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button