देश

दिल्ली में ओला उबर टैक्सी ऑटो मिनी बसों की हड़ताल, तेल की बढ़ती कीमतों का असर…..

दिल्ली में आज यानी सोमवार को टैक्सी, ऑटो और ओला, उबर के कैब ड्राइवरों ने हड़ताल का ऐलान किया है. ऐसे में टैक्सी, ऑटो, मिनी बस, ओला और उबर का इस्तेमाल करने वाले लोगों को दिनभर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, देशभर में पिछले दिनों पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है, ऐसे में कैब ड्राइवर टैक्सी के किराए को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

दिल्ली ही नही पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में ओला और उबर के कैब ड्राइवर एसोसिएशन ने टैक्सी किराया बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार से हड़ताल का ऐलान किया है. उधर, दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ की तरफ से भी सीएनजी पर सब्सिडी की मांग की गई है. संघ का कहना है कि सरकार अगर उनकी मांग नहीं सुनती, तो वे हड़ताल करेंगे.

Advertisement
Advertisement

आज से दो दिन की हड़ताल पर कैब ड्राइवर

Advertisement

ऑटो, टैक्सी और कैब ड्राइवर्स एसोसिएशन ने दिल्ली में सोमवार से दो दिन की हड़ताल बुलाई है. दरअसल, कई ऑटो, कैब ड्राइवर मांग कर रहे हैं कि कैब के दामों में इजाफा किया जाए और ईंधन की कीमतें घटाई जाएं. हालांकि, दिल्ली सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन के बावजूद ड्राइवरों ने हड़ताल बुलाने का फैसला किया है.

Advertisement

इस मामले में दिल्ली सरकार ने कमेटी बनाकर ड्राइवर्स की मांगों पर चर्चा करने की बात कही है. एसोसिएशन का दावा है कि दो दिन की हड़ताल में ज्यादातर कैब और ऑटो ड्राइवर्स हिस्सा लेंगे.

इतना ही नहीं दिल्ली में ऑटो, टैक्सी और मिनी बस ड्राइवरों के तमाम संगठनों ने भी हड़ताल का ऐलान किया है. उधर, सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन के चीफ कमलजीत गिल ने कहा, सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी करने और किराया बढ़ाने की दिशा में कोई काम नहीं कर रही है. ऐसे में हमने सोमवार से अनिश्चित काल के लिए हड़ताल बुलाई है.

दिल्ली ऑटो रिक्शा एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा, CNG के दामों में इजाफे से ड्राइवरों को परेशानी उठानी पड़ रही है. हमें पता चला है कि दिल्ली सरकार ने कमेटी बनाने की बात कही है. लेकिन हमें अपनी समस्याओं का समाधान चाहिए. हम चाहते हैं कि सरकार सीएनजी में सब्सिडी दे. दिल्ली में 90,000 ऑटो और 80,000 टैक्सी रजिस्टर्ड है. ऐसे में इनमें से ज्यादातर के हड़ताल पर जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button