देश

नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष ने संभाली पार्टी की बागडोर… सोनिया गांधी ने कहा बहुत राहत महसूस कर रही हूं

(शशि कोन्हेर) : कांग्रेस पार्टी में नए युग की शुरुआत हो गई है. कांग्रेस पार्टी को 24 साल बाद गैर गांधी अध्यक्ष मिला है. हाल ही में संपन्न हुए अध्यक्ष चुनाव में पार्टी के बॉस चुने गए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस की कमान संभाल ली है. मल्लिकार्जुन खड़गे की ताजपोशी के लिए कांग्रेस मुख्यालय में हुए कार्यक्रम में पार्टी की लंबे समय तक अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ ही कई दिग्गज मौजूद रहे.

Advertisement

मल्लिकार्जुन खड़गे को औपचारिक रूप से कांग्रेस की कमान सौंपने के बाद सोनिया गांधी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के सामने मौजूद चुनौतियों की चर्चा की और नए अध्यक्ष को बधाई भी दी. सोनिया गांधी ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने से राहत महसूस कर रही हूं. सोनिया गांधी ने अपने सहयोग और समर्थन के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धन्यवाद भी किया.

Advertisement
Advertisement

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की बेहतरी के लिए पूरी क्षमता के साथ काम किया. आप सबका जो सहयोग मिला, उसके लिए आभारी रहूंगी. सोनिया गांधी ने अतीत का भी जिक्र किया और पार्टी के सामने मौजूद चुनौतियों की भी. सोनिया गांधी ने कहा कि आज पार्टी के सामने, देश के लोकतंत्र को लेकर कई चुनौतियां हमारे सामने हैं. उन्होंने कहा कि हमें इन चुनौतियों से सफलतापूर्वक बाहर निकलने का रास्ता खोजना होगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button