NH के अधिकारी और ठेकेदारों की लापरवाही, बड़े घटना के इंतजार में बैठा विभाग….
(मोहम्मद अलीम) : मुंगेली – मुंगेली जिले मे धरमपुरा से बरेला तक चल रहे NH विभाग के सड़क निर्माण कार्य मे विभागीय अधिकारियों एवं ठेकदार की मनमानी का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है..इसकी बानगी एक बार फिर छतौना पंचायत में देखने को मिली है.जहाँ के ग्रामीणों का कहना है कि नवनिर्मित NH की सड़क से बस्ती जाने वाली अप्रोच रोड बनाने दोनो ओर बेतरतीब तरीके से नाली खोद दिया गया है जिसमे पानी भर जाने से आसपास के घरों में भी पानी घुस जा रहा है इसके साथ ही सीपेज के चलते भी लोगो का खुद के घरों में रहना मुश्किल हो गया है..इसके साथ ही खोदे गए नाली पर विभाग ने निर्माण कार्य होने के समय 4 दिन में दोन्द लगाने की बात कही गई थी। मगर निर्माण कार्य हुए 4 महीने गुजर गए लेकिन दोन्द नही लगाया गया है..आलम ये है कि यहाँ खोदे गए गड्ढे जहां जानलेवा साबित हो रही है .. तो वही बाइक सवार लोग गड्ढे में गिरकर हादसे की शिकार हो जा रहे है इसके साथ ही यहां की स्थिति दयनीय होने से पैदल चलना दूभर हो गया है.चार पहिया वाहन के लिए तो मानो गांव का प्रवेश द्वार ही बन्द हो गया है ..ग्रामीणों के द्वारा विभाग के अधिकारी व ठेकेदार को कई बार यहाँ की समस्या दूर करने गुहार लगाई गई लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नही दिया..यही वजह है कि अब नाराज ग्रामीण अब मुख्य मार्ग पर आंदोलन की बात कह रहे है..ग्रामीणों की समस्या को लेकर जहाँ कांग्रेसी नेता भी अब अधिकारियों को घेरने लगे है तो वही मुंगेली एसडीएम अमित कुमार ने विभाग से संपर्क कर यहां की समस्या दूर करने की बात कही है..!