देश

चुनाव प्रचार के लिए उतरी नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी ने पंजाब के मुख्यमंत्री पर किया कटाक्ष… कहा…मेरे पापा के सामने खड़े होने लायक भी नहीं हैं, चरणजीत सिंह चन्नी..!

(शशि कोन्हेर) : अमृतसर – नवजोत सिंह सिद्धू के चुनाव प्रचार के लिए उनकी बेटी राबिया सिद्धू भी सक्रिय हो गई हैं। अमृतसर पूर्वी सीट पर वह भी पिता की तरह नवजोत सिंह सिद्धू की तरह बिक्रम सिंह मजीठिया पर पूरी तरह से आक्रामक हैं। इस सीट पर अकाली दल के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया व नवजोत सिंह सिद्धू आमने-सामने हैं।

राबिया ने मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह उनके पिता नवजोत सिंह सिद्धू के सामने खड़े होने के लायक नहीं। 133 करोड़ संपत्ति वाले चन्नी गरीब नहीं हो सकते। उनके पिता पंजाब माडल के लिए 14 वर्षों से प्रयासरत हैं। उन्हें विश्वास है कि जीत पापा की होगी, क्योंकि वह सच्चे हैं। सिद्धू ने कहा था कि हमारे पास पैसे नहीं कि बेटी की शादी कर सकें। राबिया ने इस पर कहा कि वह भावुक होकर ऐसा बोल गए थे। मेरे लिए उनके पास सब कुछ है। इसके साथ ही राबिया सिद्धू ने ऐलान किया कि वह तब तक शादी नहीं करेंगी जब तक उनके पिता नवजोत सिंह सिद्धू नहीं जीत जाते।

राबिया सिद्धू भी अब राजनीति का क ख ग सीख गई हैं। राबिया ने मजीठिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके मजीठा विधानसभा क्षेत्र में करियाने की दुकान पर ही 20-20 रुपये में चिट्टा मिलता है। कांग्रेस अमृतसर में ऐसा होने नहीं देंगे। राबिया ने कहा कि यह लोगों को तय करना है कि उन्होंने नशे में लिप्त लोगों को वोट करना है या ईमानदार व सच्चाई के राह पर चलने वाले उनके पिता नवजोत सिंह सिद्धू को।

राबिया ने कहा कि जो लोग चुनाव के मौसम में इधर-उधर करते हैं यानी बिकते हैं वह आत्ममंथन जरूर करें। राबिया ने कहा कि मजीठिया ने उनके पिता नवजोत सिंह सिद्धू से ही राजनीति सीखी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button