छत्तीसगढ़

जल रहा है मेरा यह जहां, प्रकृति से जुड़ने युवाओं ने दिया संदेश, संगीत से लोगो कर रहें जागरूक….

Advertisement

(उज्ज्वल तिवारी) : रायपुर – शहर के युवओं ने मिलकर लोगों को प्रकृति से जुड़ने व पर्यावरण को सरंक्षण के उदेश्य से, एक गाना तैयार किया है, जो सोशल मीडिया में खूब वायरल भी हो रहा है। mixbus स्टुडियों के सजल व उनकी टीम ने इस गाने को तैयार किया है, इस गाने का फिल्मांकन वेडिग सॉल्युशन की टीम द्वरा किया गया है। इस गाने के माध्यम से प्रकृति को किस तरह नुकसान पहुंच रहा है, यह भी बताया गया है। पर्यावरण का जिस तरह दोहन हो रहा है, इस प्रदूषण से जीव -जंतु सहित सभी लुप्त होने के स्थिति में आ गए है, जिसका असर हमारी प्रकृति पर पड़ रहा है। इसी का प्रभाव है कि वर्तमान में अब मात्र दो ही Northern white Rhinos रह गया है, जिसे सरंक्षित करने हर कोई की जिम्मेवारी हो गई है। इसे बचाना कितना जरूरी है यह विशेष बताया गया है, इसका सिर्फ एक ही उपाए है कि  सभी कोई अधिक से अधिक पौधे लगाएं, पर्यावरण को सरंक्षित करने हर वर्ग जागरूक हो। इसे तैयार करने में अभिषेक सिंह, अभिनंदन तिवारी, प्रिंश वानखेड़े, गोपाल यादव, सहिन अन्य ने मिलकर इसे बनाया है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

गाने को शेयर कर, पर्यावरण को करे सहयोग : मिक्स बस स्टुडियों व वेडिंग सोल्युशन की टीम ने लोगों से अपील की है कि इस गाने को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि, यह देखकर लोग जागरूक हो पाएं। पर्यावरण को बचाने हर कोई अपनी महत्ती जिम्मेवारी जरूर निभायें। यह गाना यूटयुब में MIXBUS STUDIO के चैनल में जाकर देख सकते है। https://youtu.be/NirMCSlQXHs

Advertisement

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button