बेसन में मिलाकर लगा लीजिए ये दो चीजें, दूध की तरह चमकेगा चेहरा, झुर्रिया हो जाएंगी गायब
(शशि कोंन्हेर) : आपके किचन में मौजूद कई चीजें जो खाने में स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत के लिए भी बेहद लाभदायी होती हैं. सिर्फ इतना ही नहीं इसमें कई चीजें आपकी स्किन केयर के लिए भी फायदेमंद मानी जाती हैं. आज के समय में लोग खुद को खूबसूरत और सुंदर दिखाने के लिए घरेलु नुस्खों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
इसकी एक वजह यह भी है कि इनके इस्तेमाल से स्किन पर किसी तरह के रिएक्शन का खतरा केमिकल वाली चीजों की तुलना में न के बराबर होता है. आज हम आपको एक ऐसे ही देसी नुस्खे के बारे में बताएंगे जो आपकी स्किन को ग्लोइंग और बेदाग बनाने में मदद कर सकता है.
दही, बेसन और हल्दी ये तीनों ही अपने चमत्कारी गुणों के लिए जाने जाते हैं. ये तीनो चीजे ही स्किन केयर के लिए बेहतरीन मानी जाती हैं और इनसे बने फेस पैक स्किन पर बेहतरीन असर भी करते हैं.
इस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए एक कटोरी में बेसन, एक चुटकी हल्दी और दही को लेकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लेना है. फिर अपने चेहरे को साफ कर के इस पैक को फेस और गर्दन पर अच्छे से लगाएं. अब पैक के सूख जाने के बाद पानी से इसको साफ कर लें. फिर फेस पर टोनर और मॉइश्चराइजर लगाकर छोड़ दें. आप इस फेस पैक को हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें. ये स्किन को ग्लोइंग, बेदाग, पिगमेंटेशन फ्री बनाने में मदद कर सकता है.