खेल

मिताली राज नई पारी शुरू करने के लिए तैयार, गौतम अडानी की टीम में मिली बड़ी जिम्मेदारी

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज  को महिला प्रीमियर लीग (WPL) में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें उद्योगपति गौतम अडानी  की टीम गुजरात जायंट्स  ने ‘मेंटोर’ और सलाहकार नियुक्त किया। महिला प्रीमियर लीग  का शुरुआती चरण इस साल मार्च-अप्रैल में आयोजित होगा।

Advertisement
Advertisement

महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालीं मिताली राज  ने पिछले साल सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था और अपने 23 साल लंबे करियर का अंत किया। 40 साल की मिताली टीम की मेंटोर के तौर पर गुजरात में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने और खेल को जमीनी स्तर से बढ़ावा देने में भी मदद करेंगी।

Advertisement

अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी पांच टीमों में सबसे महंगी
हाल में महिला प्रीमियर लीग (WPL) की टीमों लिए हुई नीलामी में अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी पांच टीमों में सबसे महंगी थी, जिसके लिए अडानी स्पोर्टलाइन ने 1289 करोड़ रुपये खर्च किए। मिताली राज  ने शनिवार को कहा, ‘‘महिला प्रीमियर लीग (WPL) का शुरुआती सत्र महिला क्रिकेट के लिए शानदार कदम है और अडानी ग्रुप का शामिल होना खेल के लिये काफी बढ़ावा देने वाला है।’’

Advertisement

मिताली राज  ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की इस शुरुआत से महिला क्रिकेट के विकास में मदद मिलेगी और युवा खिलाड़ी भी पेशेवर तौर पर क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित होंगी। मिताली राज  के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो 232 वनडे मैच में 50.68 के औसत से 7805 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 64 अर्धशतक लगाए। इसके अलावा 89 टी20 में 37.52 के औसत से 2364 रन बनाए। वहीं 12 टेस्ट में 43.68 के औसत से 699 रन बनाए।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button