छत्तीसगढ़

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के किराये पर मंत्री अमरजीत भगत ने जताई आपत्ति…..कहा – रद्द ट्रेनों की जिम्मेदारी ले भाजपा….

रायपुर – खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने वंदे भारत ट्रेन चलाने का स्वागत किया है परंतु उसके भारी भरकम किराए पर कड़ा ऐतराज जताते हुए आपत्ति जताई है. वंदे भारत ट्रेन आज से शुरू हो गई है लेकिन उसका किराया बिलासपुर से नागपुर तक कम से कम 1075 और अधिकतम 2045 रूपये रखा गया है.

खाद्य मंत्री ने इसे आम आदमी की जेब पर डाका करार दिया है. आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय रेलवे बिलासपुर से नागपुर तक कम से कम 5.40 घण्टे में पहुंचाने का दावा करती है और अधिकतम 8.35 घण्टे में. वंदे भारत ट्रेन 5.5 घण्टे में पहुंचाने का दावा कर रही है, यदि ऐसा है तो किराया तीन गुना ज्यादा क्यों रखा गया है. केन्द्र सरकार जहाँ विभिन्न लोकल एवं अन्य ट्रेनों को बन्द कर भारत की भोली आम जनता की जेब से मोटी रकम वसुलने की योजना बना रही है।

मंत्री अमरजीत ने भाजपा से सवाल करते हुए यह भी पूछा है की नई ट्रेन की वाहवाही लेने पहुंचे सांसद उस वक्त कहा खोए रहते है जब रातों रात सैंकड़ों ट्रेन रद्द कर दी जाती है, लोग प्लेटफार्म पर सोने को मजबूर होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button