अम्बिकापुर

मंत्री अमरजीत भगत ने दरिमा एयरपोर्ट का किया निरीक्षण, अधिकारियों को कार्य की रफ्तार बढ़ाने के दिए निर्देश…..

छत्तीसगढ़ शासन में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने आज अंबिकापुर के दरिमा में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। यहाँ कार्य की धीमी रफ्तार से वे क्षुब्ध थे, उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे दस दिन बाद दोबारा निरीक्षण के लिए आएँगे। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्य में प्रगति नहीं दिखी तो निर्माण एजेंसी पर नियमानुसार अर्थदण्ड भी लगाया सकता है।


इस संदर्भ में मंत्री अमरजीत भगत ने कहा- “सरगुजा संभाग के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, लोग बेसब्री से इसके पूरे होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस एयरपोर्ट के बन जाने से न सिर्फ परिवहन सेवा बल्कि इस क्षेत्र के विकास को रफ्तार मिलेगी।”
मंत्री अमरजीत भगत सरगुजा जिले के दो दिवसीय प्रवास पर हैं। इसी दौरान उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र बतौली का दौरा भी किया और लोगों से मुलाकात की। यहाँ उन्होंने सरस्वती सायकिल वितरण योजना के तहत छात्राओं को सायकिल वितरण किया, और विद्युत विभाग के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया। साथ ही मंत्री अमरजीत भगत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button