राजनांदगांव

महापौर ने किया सर्वेश्वर दास अंग्रेजी माध्यम स्कूल एवं ठा. प्यारेलाल स्कूल का निरीक्षण….

Advertisement

(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पूर्व महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने आज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उ.मा.शाला का एवं ठा.प्यारेलाल उ.मा.शाला का निरीक्षण कर शिक्षा सत्र की तैयारी के संबंध में जानकारी लेकर उनकी समस्या से अवगत हुई। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के प्रभारी सदस्य राजा तिवारी एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य गणेश पवार उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement


अंग्रेजी माध्यम स्कूल निरीक्षण के दौरान महापौर देशमुख ने शाला की प्राचार्या आशा मेनन से 2 अगस्त से प्रारंभ होने वाली 10वीं व 12वी कक्षा की तैयारी के संबंध में जानकारी ली, उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुये शासन के निर्देश अनुसार विद्यार्थियों को अल्टरनेट स्कूल में बुलावे, इसके अलावा क्लास में शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये बैठने की व्यवस्था करे। कक्षा में प्रवेश के पूर्व सेनेटाईज करे तथा सर्दी, खासी, बुखार के लक्षण वाले विद्यार्थियों को न बुलावे।

Advertisement


महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा प्रदेश के सभी जिलों के सरकारी स्कूल को अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाने की थी, जिससे गरीब परिवार के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर सके इसके लिये सर्वेश्वर दास म्यूनिसिपल स्कूल का चयन किया गया और स्वामी आत्मानंद अग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ हुआ गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर उन्होंने गरीब बच्चों के लिये अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की चिंता की, ताकि हमारे प्रदेश बच्चे भी केरल एवं महाराष्ट्र जैसे शिक्षित प्रदेश के बच्चों की तरह शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदों पर आसीन हो सके। प्राचार्य मेनन ने कहा कि महापौर का समय समय पर हमको सहयोग एवं मार्गदर्शन मिलते रहता है, इसके लिये मैं उनकी आभारी हूँ। स्कूल में हाल निर्माण कार्य का निरीक्षण कर कार्य जल्द पूर्ण करने एवं अन्य कार्य भी अतिशीघ्र करने के निर्देश सहायक अभियंता संजय ठाकुर को दिये।
ठा.प्यारेलाल स्कूल के निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षकों से चर्चा की तथा कोरोना प्रोटोकाल व शासन निर्देशो के अनुरूप स्कूल खोलने के निर्देश दिये। उन्होंने प्राचार्य भूषण लाल साव से कहा कि पढ़ाई के दौरान विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। स्कूल के प्रवेश द्वार के पास पानी भरान की समस्या एवं शाला के पीछे साफ सफाई नहीं होने की शिकायत पर संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर दोनो शाला के शिक्षणगण उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button