राजनांदगांव

महापौर हेमा देशमुख बक्शी हाई स्कूल के शाला प्रवेश उत्सव में शामिल, अटल टिकरिंग लैब का किया उदघाटन…

Advertisement

(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – शासकीय पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में आज शाला प्रवेश उत्सव महापौर हेमा सुदेश देशमुख के आतिथ्य में मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग चेयरमैन राजा तिवारी वार्ड के पार्षद ऋषि शास्त्री राजस्व विभाग चेयरमैन विनय झा पार्षद शरद पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement


कार्यक्रम में सर्वप्रथम महापौर देशमुख ने माता शारदा की विधिवत पूजा की एवं छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ राजकीय गीत गया। तत्पश्चात शाला की प्रचार्या सुनीता खरे ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा शिक्षकों ने विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया स्वागत किया जिसके उपरांत महापौर ने नवप्रवेशित छात्राओं को तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया और पुस्तक वितरण कर नवप्रवेशित छात्राओ को बधाई दी। इसके पश्चात अटल टिकरिंग लैब का फीता काटकर उदघाटन किया गया।

Advertisement


महापौर हेमा देशमुख ने शाला प्रवेश उत्सव पर नवप्रवेशी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते है, आप लोग मन लगाकर पढ़ाई कर अच्छे मुकाम में जाकर अपने माता पिता,स्कूल एवं शहर का नाम रोशन करे। कोई भी काम आसान नहीं होता दृढ़ संकल्प लेकर कार्य करने से सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि इस अत्याधुनिक लैब से प्रशिक्षण लेकर वैज्ञानिक बने इसके लिये मैं आप लोगों को शुभकामनाएं देती हूॅ।
शिक्षा विभाग के चेयरमैन राजा तिवारी तथा पार्षद ऋषि शास्त्री ने बच्चो को आशीर्वचन में कहा कि विद्यालय में मिल रही सुविधाओ का लाभ उठाने हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है। शाला विकास समिति की अध्यक्ष वर्षा श्रीवास्तव ने शाला प्रवेश उत्सव की बधाई देते हुये कहा कि शाला के विकास में हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।

Advertisement


प्रचार्या सुनीता खरे ने अपने स्वागत उद्बोधन विद्यालय के कार्याे को अपने सम्बोधन में रखते हुये कहा कि नीति आयोग दिल्ली द्वारा अटल टिकरिंग लैब का संचालन किया जायेग एवं उनके द्वारा वैज्ञानिक बनने तथा रोबोट बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा, जो हमारे शाला के लिये गौरव का विषय है। अंत में अतिथियों द्वारा शाला परिसर में नीम,बदाम एवं कदम के 10 पौधे लगाये गये। इस अवसर पर शाला के शिक्षकगण एवं छात्राएं उपस्थित थी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button