देश

मुंह पर मास्क, पीठ पर बैग,बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट के संदिग्ध की नई फोटो जारी..

एनआई ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के संदिग्ध का एक नया फोटो जारी किया है। एजेंसी में आम लोगों से अपील की है कि वह संदिग्ध की पहचान में मदद करें। गौरतलब है एक मार्च को इस कैफे में धमाके से 10 लोग घायल हो गए थे। तीन मार्च को एनआईए ने इसकी जांच अपने हाथ में ले ली थी। घटना के एक घंटे बाद का एक सीसीटीवी फुटेज आया है, जिसमें घटना के संदिग्ध को एक बस में चढ़ते हुए देखा जा सकता है। वीडियो पर जो समय अंकित है उसमें दोपहर के दो बजकर 3 मिनट का समय दिखाई दे रहा है। जबकि बेंगलुरु ब्लास्ट 12.56 पर हुआ था।

Advertisement

पहचान बताने वाले को इनाम
इस वीडियो में संदिग्ध ने एक टी-शर्ट, कैप और फेसमास्क पहन रखा है। वह कैफे में आईईडी वाला बैग रखने के बाद वहां से निकल गया था। घटना के दिन का ही एक और वीडियो आया है जो रात करीब नौ बजे का है। इसमें संदिग्ध व्यक्ति बस स्टेशन के अंदर घूमता दिखाई दे रहा है। एनआईए ने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर किसी के पास इस व्यक्ति से जुड़ी कोई जानकारी है तो वह संदिग्ध की पहचान में मदद करें। इससे जुड़ी ठोस जानकारी देने वाले व्यक्ति को 10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

लगातार बदलता रहा पहचान
मामले की जांच में बेंगलुरु पुलिस की सेंट्रल क्राइम ब्रांच भी एनआईए का सहयोग कर रही है। बेल्लारी जिले के कौल बाजार से एक कपड़ा व्यापरी को फिलहाल इस केस के संबंध में गिरफ्तार किया गया है। इस व्यापारी का कनेक्शन पीएफआई से बताया गया है। जांच टीम के मुताबिक संदिग्ध ने घटना के बाद कपड़े बदले थे और तुमकुरा, बेल्लारी, बीदर और भटकल जैसी जगहों पर गया था। सीसीटीवी फुटेज से पता चल रहा है कि पहचान से बचने के लिए संदिग्ध ने लगातार अपनी पहचान बदली है। इस कैफे को शुक्रवार को महाशिवरात्रि के मौके पर कड़ी सुरक्षा के बीच फिर खोला गया था। यहां सुरक्षा इसलिए सख्त की गयी है, ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो। वैसे आम जनता की खातिर इसे आज से खोला गया।

Advertisement

लगाए गए हैं मेटल डिटेक्टर
प्रशासन के मुताबिक, ग्राहकों की जांच के लिए कैफे के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। कैफे के कर्मचारी ग्राहकों को प्रवेश देने से पहले उनकी डिटेक्टर के जरिये जांच करेंगे। सभी ग्राहकों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और कर्मचारी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे। शनिवार सुबह रामेश्वरम कैफे के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राघवेंद्र राव ने ग्राहकों का स्वागत करने से पहले अपने कर्मियों के साथ राष्ट्रगान गाया। ग्राहकों को कैफे में प्रवेश करने के लिए मेटल डिटेक्टर के जरिये जांच से गुजरना पड़ा। ग्राहकों को कैफे के अंदर कतार में खड़े होकर ऑर्डर देते हुए देखा गया। सुबह आठ बजे तक कैफे में सामान्य कामकाज बहाल हो गया था और वह पहले की तरह अपने ग्राहकों की सेवा में जुट गया।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button