देश

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री का सरकारी बंगला छोड़ा और मातोश्री की ओर हुए रवाना, मतलब अब इस्तीफा कभी भी

(शशि कोन्हेर) : हालांकि शिवसेना के बड़बोले नेता संजय राउत अभी भी दावा कर रहे हैं कि बहुमत मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ है। उनका कहना है कि अभी अगर मौका लगेगा तो फ्लोर पर हम अपना समर्थन बहुमत साबित करके दिखा सकते हैं।

वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री निवास छोड़ दिया है और अब वे अपने घर मातोश्री की ओर रवाना हो रहे हैं। खबरों में बताया जा रहा है कि इस वक्त मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सरकारी निवास के सामने शिव सैनिकों की काफी भीड़ लगी हुई है । उद्धव ठाकरे के समर्थक शिव सैनिक काफी भावुक और दुखी दिखाई दे रहे हैं।

लेकिन राजनीतिक हालात की सचाई को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री निवास छोड़ने और मातुश्री की ओर लौटने की खबरें आ रही हैं। इससे ऐसा लगता है कि श्री उद्धव ठाकरे कभी भी मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button