देश

उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे ने दिया जवाब..कहा.. हां मैं ठेके पर मुख्यमंत्री हूं.. लेकिन मैंने इसका ठेका लिया है

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के तंज का जवाब देते हुए कहा है कि हां मैं ठेके पर मुख्यमंत्री हूं। लेकिन मैं जनता के विकास का ठेका लेनेवाला मुख्यमंत्री हूं। दूसरी ओर आज भी महाराष्ट्र विधानभवन परिसर में शिंदे गुट के विधायक आक्रामक नजर आए। आज ये विधायक आदित्य ठाकरे पर निशाना साधते दिखे।

Advertisement
Advertisement

शिंदे बोले, मैंने जनता के विकास का ठेका ले रखा है
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने एक भाषण में ठेके पर काम करनेवाले बिजली कर्मचारियों की समस्या पर बोलते हुए कहा था कि इनकी समस्याएं वह मुख्यमंत्री क्या सुलझाएगा, जो खुद ही ठेके पर हो। उसे तो यह भी पता नहीं कि वह कब तक मुख्यमंत्री है। उद्धव ठाकरे के इस तंज का जवाब देते हुए महाराष्ट्र विधानमंडल के मानसून सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा संविधान की सभी शर्तें पूरी करते हुए शपथ लेकर मुख्यमंत्री बनने के बावजूद यदि आप मुझे ठेके पर मुख्यमंत्री बता रहे हैं तो ठीक है। मैंने जनता के विकास का ठेका ले रखा है। मैंने बालासाहब ठाकरे के हिंदुत्व को आगे ले जाने का ठेका ले रखा है। इस राज्य को और अधिक समृद्ध करने, आम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं दूर करने और उनके आंसू पोंछने का ठेका मैंने ले रखा है। इस समय जो वैचारिक दीवालियापन चल रहा है, अपने काम से उसका उत्तर देने का ठेका मैंने ले रखा है।

Advertisement

आदित्य ठाकरे को आईना दिखाते नजर आए शिंदे
बता दें कि सदन के अंदर जहां मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उद्धव ठाकरे को मुंहतोड़ जवाब देते दिखे, वहीं उनके गुट के विधायक विधानभवन परिसर में उद्धव के पुत्र आदित्य ठाकरे को आईना दिखाते नजर आए। शिंदे गुट के विधायक आज विधानभवन परिसर में एक बैनर लहरा रहे थे, जिसमें घोड़े पर पीछे की ओर मुंह करके बैठे आदित्य ठाकरे का रेखाचित्र बना था। इस रेखाचित्र में घोड़े के मुंह की तरफ ‘हिंदुत्व’ लिखा था, जबकि आदित्य ठाकरे के मुंह की ओर ‘मविआ’ (महाविकास आघाड़ी)। इस बैनर के ऊपर मोटे अक्षरों में लिखा था – ‘महाराष्ट्र के परमपूज्य (पपू) युवराज’, यानी महाराष्ट्र के पप्पू।

Advertisement

शिंदे गुट ने उद्धव और आदित्‍य के खिलाफ अपने तेवर तीखे कर लिए

बता दें कि शिंदे गुट ने बगावत के बाद ही फैसला किया था कि वह उद्धव ठाकरे या उनके परिवार के विरुद्ध कोई टिप्पणी नहीं करेगा। लेकिन ठाकरे गुट, खासतौर से आदित्य ठाकरे एवं उद्धव ठाकरे की से शिंदे गुट को लगातार गद्दार बताए जाने एवं उनके 50 करोड़ में बिकने की बात कहे जाने के बाद अब शिंदे गुट ने भी अपने तेवर तीखे कर लिए हैं। अब वे भी उद्धव परिवार को जस का तस जवाब देने लगे हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button