छत्तीसगढ़

आँगनबाड़ी केंद्र मे हुये चोरी के मामले मे लखनपुर पुलिस को मिली सफलता– एक आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर -(सरगुजा)
थाना लखनपुर अन्तर्गत ग्राम केवरा आंगनबाड़ी केंद्र में हुये चोरी का रिपोर्ट प्रार्थिया  कार्यकर्ता निर्मला तिवारी साकिन  ने थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया आँगनबाड़ी केंद्र मे कार्यकर्त्ता के पद पर पदस्थ होकर कार्यरत हैं   09 जनवरी को सुबह आगंन बाडी केन्द्र खोलने गई तो देखी की आगंन बाडी केन्द्र का ताला टूटा हुआ हैं किसी अज्ञात चोर द्वारा आगंन बाडी केन्द्र का ताला तोडकर आंगनबाड़ी केंद्र में उपयोग हेतु रखे गैस सिलेंडर, चूल्हा, तीन गंज, पानी टंकी, सहित अन्य सामान चोरी कर ले जाया गया है, प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के  विरुद्ध सदर धारा 457, 380 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।

Advertisement
Advertisement


दौराने जांच विवेचना थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन द्वारा मामले के संदेही तरूण दुबे साकिन केवरा की घेराबंदी कर पकड़कर हिकमत अमली से पुछताछ करने पर आँगन बाड़ी केंद्र मे ताला तोड़कर चोरी करने की घटना  को अंजाम दिया जाना इकरार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर चोरी किया गया गैस सिलेंडर, चूल्हा सहित अन्य सामान बरामद तकरीबन 10000 हजार का सामना बरामद किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड मे भेजा गया हैं।

Advertisement


सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन, सहायक उप निरीक्षक डेविड मिंज, प्र. आर बलभद्र राम ठाकुर, प्र. आर विजय मरावी,आरक्षक देवेंद्र सिंह, रंजीत मिंज, दशरथ राजवाड़े, भुनेश्वर लकड़ा,  सैनिक नन्दलाल शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button