खेल

IPL 2024 : एक रन से कोलकाता नाइट राइडर्स की रोमांचक जीत..

इंडियन प्रीमियर लीग  2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 1 रन से हरा दिया. रविवार (21 अप्रैल) को ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में आरसीबी को जीत के लिए 223 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 20 ओवर्स में 222 रनों पर सिमट गई.

Advertisement

आखिरी ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 21 रन बनाने थे. स्टार्क के उस ओवर में कर्ण शर्मा ने तीन छक्के लगाए. हालांकि पांचवीं गेंद पर कर्ण आउट हो गए. अब आरसीबी को एक गेंदों पर तीन रन बनाने थे, लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन दूसरा रन लेने के चक्कर में रनआउट हो गए.

Advertisement
Advertisement

टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 35 रनों के स्कोर तक उसने विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस के विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद विल जैक्स और रजत पाटीदार ने शतकीय साझेदारी करके आरसीबी को मैच में वापस लौटाया.

Advertisement

जैक्स और पाटीदार के बीच तीसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी हुई. जैक्स ने 4 चौके और पांच सिक्स की मदद से 32 गेंदों पर 55 रन बनाए. वहीं पाटीदार ने सिर्फ 23 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. पाटीदार ने अपनी पारी में 3 चौके और पांच छक्के लगाए.

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button