देश

यूपी के मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत आज, लगेंगे 500 लंगर और 200 चिकित्सा शिविर

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : मुजफ्फरनगर: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज मजबूत करने के मकसद से आज उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत होने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस महापंचायत में देशभर के 300 से अधिक किसान संगठन शामिल हो रहे हैंष 60 किसान संगठन पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से हैं। एक तरफ जहां महापंचायत में भाग लेने के लिए हजारों किसान मुजफ्फरनगर पहुंचे हैं, वहीं दूसरी तरफ महापंचायत को देखते हुए यूपी पुलिस भी अलर्ट है।

Advertisement
Advertisement

सबसे बड़ी महापंचायत
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने कहा कि महापंचायत से साबित हो जाएगा कि आंदोलन को सभी जातियों, धर्मों, राज्यों, वर्गों, छोटे व्यापारियों और समाज के सभी वर्गों का समर्थन प्राप्त है। एसकेएम ने एक बयान में कहा, ‘पांच सितंबर की महापंचायत योगी-मोदी सरकार को किसानों, खेत मजदूरों और कृषि आंदोलन के समर्थकों की शक्ति का एहसास कराएगी। मुजफ्फरनगर महापंचायत पिछले नौ महीनों में अब तक की सबसे बड़ी महापंचायत होगी।’

Advertisement

500 लंगर, 200 चिकित्सा शिविर

Advertisement

इस महापंचायत में भाग लेने वाले लोगों की भोजन की व्यवस्था के लिए 500 लंगर सेवाएं शुरू की गई हैं, जिसमें सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर चलने वाली मोबाइल लंगर प्रणाली भी शामिल है। इतना ही नहीं पंचायत में शामिल होने वाले लोगों के लिए 100 चिकित्सा शिविर भी लगाए गए हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर राज्य सरकार ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामले वापस नहीं लिए तो किसान 8 सितंबर को बड़े विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार करेंगे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button