बिलासपुर

कानन प्रबंधन ने मांगा पर्यटकों से  बाघ के शावकों के नाम का सुझाव

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : कानन पेण्डारी जूलॉजिकल गार्डन बिलासपुर में बीते 17 अप्रैल की रात्रि को एक मादा बाघिन  रंभा ने 4 बच्चों  तीन मादा एंव एक नर को जन्म दिया था । जिसकी माँ का नाम रंभा और पिता का नाम शिवाजी है ।

इन बच्चों के नामकरण के लिए कानन पेण्डारी प्रबंधन द्वारा 16 मादा नाम और 10 नर नाम को संग्रहित कर उसे  23 जुलाई से शनिवार से दिनांक 27 जुलाई तक पर्यटकों को चयन हेतु प्रवेश टिकट के साथ नाम की सूची देने का निर्णय लिया गया है ।

पर्यटकों द्वारा उक्त सूची से दो मादा बच्चे एवं एक नर बच्चे का नाम चयनित किया जावेगा। एक मादा बच्चे का नामकरण तखतपुर विधायक द्वारा रखा जाएगा ।

कानन पेण्डारी जू आने वाले सभी पर्यटकों से कानन पेण्डारी जू प्रबंधन निवेदन करता है कि अधिक से अधिक संख्या में कानन जू पहुँच कर प्रवेश के समय नामों की सूची प्राप्त कर उक्त नामों से दो मादा बच्चे एवं एक नर बच्चे का नाम को चिन्हित कर प्रवेश द्वार पर उपलब्ध पेटी में डालना सुनिश्चित करें। और बाघ के बच्चे के नामकरण में सहयोग प्रदान करें ।

बाघ के बच्चों का नाम  29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर सार्वजनिक किया जायेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button