छत्तीसगढ़

पत्रकार राहुल त्रिपाठी की सड़क हादसे मे मौत, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर..

Advertisement

(आशीष मौर्य) : पत्रकार राहुल त्रिपाठी अपनी लेखनी से जाना जाता था. जिंदादिल मिलनसार सबका साथ देने वाला राहुल अब इस दुनिया मे नहीं है.शनिवार रात तिफरा फ्लाई ओवर मे राहुल की कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इसमें राहुल त्रिपाठी गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने इलाज किया तो पता चला कि राहुल का ब्रेन डेड हो गया है. और शरीर की कई जगह की हड्डियां टूट गई है.

Advertisement
Advertisement

राहुल त्रिपाठी रामा न्यूज़ ब्रेकिंग चलता था.और उसके पोर्टल मे  लाल बत्ती नाम की  खबर उसकी पहचान बन चुकी थी. राहुल की पुलिस और प्रशासन मैं काफी धमक थी और उसका सूचना तंत्र भी काफी मजबूत था.  खबर को वह काफी बेबाकी से लिखता था. अपने सीनियर का सम्मान करना, और लोगों के साथ मिलकर रहना यह राहुल की पहचान थी.राहुल के अकास्मिक निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है

Advertisement

पत्रकार राहुल – समीर की जोड़ी

Advertisement

पत्रकार स्व समीर उर्फ़ शहनवाज खान और पत्रकार  राहुल त्रिपाठी की जोड़ी हमेशा लोगो को याद आती है. दोनों पत्रकारिता के क्षेत्र मे एक साथ आए और हमेशा साथ रहते थे. दोनों को लोग राम लक्ष्मण की जोड़ी कहते थे. लेकिन वर्ष 2023 दिन 22 जनवरी को समीर उर्फ़ शहनवाज खान की रतनपुर मे सड़क हादसे मे दर्दनाक मौत हो गयी. और 6 जनवरी  2024 को  राहुल त्रिपाठी की भी सड़क हादसे मे मौत हो गयी.

22 जनवरी 2023 और 6 जनवरी 2024,शनिवार का था दिन ….

समीर उर्फ शाहनवाज खान की भी मौत शनिवार को हुई  और राहुल त्रिपाठी की भी मौत शनिवार को हुई. इसे काला दिन  ही कहेंगे. दोनों की दोस्ती जिस तरह धरती में अमर रही, भगवान के घर जाकर भी दोनों एक हो गए. समीर और राहुल की एक ही विशेषता थी, दोनों मिलनसार जिंदा दिल और सबका मदद करने वाले थे.

दोनों अपनी बात किसी भी फोरम  में  बेबाकी से रखते थे. पत्रकारिता की दुनिया में खासकर क्राइम रिपोर्टिंग में उनकी अलग पहचान बनी. अपराध की खबरों में दोनों की गजब की पकड़ थी. इस बात  से भरोसा नहीं हो रहा है कि राहुल त्रिपाठी भी अब हमारे बीच नहीं है.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button