राजनांदगांव

थाना कोतवाली एवं सायबर सेल टीम की संयुक्त कार्यवाही, अवैध रूप से भण्डारण कर रखे 51 कार्टून फटाका कीमत 1,27,000/- रूपये जप्त….

Advertisement

(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – प्रकरण में मुखबीर से सूचना मिला कि बसंतपुर निवासी मोह. शमीम भारी मात्रा में फटाका अवैध रूप से बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था क तिलई निवासी विवेक विश्वकर्मा के मकान में रखा है मुखबीर सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस अधीक्षक डी.श्रवण एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राम प्रवेश राय व थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अलेक्जेंडर किरो के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी चिखली चेतन चन्द्रकर एवं प्रभारी सायबर सेल सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे के नेतृत्व में पुलिस चौकी चिखली एवं सायबर टीम गठित कर मुखबीर के बताये स्थान पर स्टाफ एवं गवाहों के साथ पहुँचकर विवेक विश्वकर्मा के मकान को खुलवा कर चेक किया तो मकान में 51 पेटी काटूॅन में फटाका रखा मिला जिसके संबंध में मकान मालिक से पूछताछ करने पर बताया कि उक्त फटाका मोह. शमीम पिता खलील अहमद, उम्र 50 साल, निवासी गांधीनगर थाना बसंतपुर राजनांदगांव का है। जिस पर मोह. शमीम से उक्त संबंध में पूछताछ की गई उसने उक्त फटाका को अपना होना बताया। आरोपी द्वारा रिहायशी ईलाके में बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के भण्डारण करने पर धारा 286 भा0दं0वि0 9(ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज आरोपी से मकान के अंदर रखे 51 कार्टून में रखे फटाके 820 किलोग्राम कीमत लगभग 1,27,000/- रूपये को जप्त किया गया।

Advertisement
Advertisement

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक चेतन चंद्राकर, उप निरीक्षक टोहन लाल साहू, आरक्षक 1224 राजकुमार बंजारा आदि की अहम भूमिका रही। आरोपी मोह. शमीम पिता खलील अहमद, उम्र 50 साल, निवासी गांधीनगर थाना बसंतपुर को गिरफ्तार किया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button