अम्बिकापुरछत्तीसगढ़

राज्य युवा महोत्सव में जंमगला के सांस्कृतिक दल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया 

(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर- (सरगुजा) प्रदेश के राजधानी रायपुर में 28  से 30  जनवरी तक आयोजित
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में  सरगुजा जिले के ब्लाक लखनपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत जंमगला के लोक  कलाकारो   ने लोकगीत नृत्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर   प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है।

Advertisement

  लोक नृत्य गीत प्रस्तुत करने में  राम नारायण सरगुजिहा , तिवारी सिंह  पैकरा,पनेंद्र सिंह पैकरा ,कृष्णराम सारथी ,लालजी कुशवाहा ,शिवनारायण पैकरा, हीरा लाल सारथी ,नारद राम,भुनेश्वर सोनवानी, शामिल रहे। सरगुजा के इन सभी कलाकारों ने बेहतर तरीके से प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान हासिल किया। यकीनन लोक कला में निपुण ग्रामीण क्षेत्र के  कलाकार  हमेशा से ही आगे रहते हैं । 

Advertisement
Advertisement

इस तरह के  आयोजन में लोक कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता हैं । दरअसल छत्तीसगढ़ प्रदेश में   लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को ख़ास तौर पर एहमियत दिया जा रहा हैं जिससे क्षेत्र विशेष के  लोक कलाकारों को इसका सीधा लाभ मिल रहा हैं।

Advertisement

कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि उमेश पटेल मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एव  पारसनाथ रजवाड़े संसदीय सचिव छत्तीसगढ शासन रहे। जिन्होंने सभी विजेताओं को सम्मानित किया। आयोजित युवा महोत्सव कार्यक्रम में  जमगला टीम के जीत से  क्षेत्रीय  लोगो के दिलों में हर्ष व्याप्त है ।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button