अम्बिकापुर

जय दुर्गा परिवार ने किया जरूरतमंदों को भोजन वस्त्र का वितरण


(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर- (सरगुजा) सनातन से चली आ रही परंपरानुसार हिन्दू धार्मिक त्योहारो के श्रृंखला में मकर संक्रांति का विशेष महत्व आदि काल से रहा है। पौराणिक मान्यतानुसार मकर संक्रांति प्रकृति के दिव्यमान उर्जा शक्ति के स्रोत सूर्य देव से जुड़ी हुई धार्मिक पर्व है। मकर संक्रांति पर्व पर तीर्थों में स्नान करने जरूतमदो को वस्त्र दान भोजन कराने का महत्व बताया गया है। मकर संक्रांति पर दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है। इस दिन दान करने से सूर्य देवता प्रसन्न होते हैं नर सेवा ही नारायण सेवा है मकर संक्रांति इसी कथन को चरितार्थ करती हैं। प्रथा को कायम रखते हुए नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाजसेवी शिवकुमार अग्रवाल अनिल अग्रवाल, हरविंद अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, एवं जय दुर्गा परिवार के ओर से प्रत्येक साल की तरह इस साल भी मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर 15 जनवरी रविवार को भव्य भंडारा का आयोजन किया जाकर जरूरतमदो को भोजन कराने उपरांत गर्म उनी कपड़े कम्बल स्वेटर शाल आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11.30 बजे लखनपुर राजपरिवार के रणजीत सिंह देव सेन्ट्रल बैंक के रिजनल मैनेजर दिनेश गर्ग पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश अग्रवाल एवं जय दुर्गा परिवार के सदस्यों द्वारा धूप दीप प्रज्वलित कर किया गया। बता दें कि जय दुर्गा परिवार मकरसंक्रांति के मौके पर पिछले 30 सालों से बदस्तूर भंडारा कराते आ रहें हैं। इसी फेहरिस्त में इस साल भी साप्ताहिक बाजार के समीप अपने नीज राइस मिल प्रांगण में भंडारा का आयोजन करवाया। काबिले गौर है कि जय दुर्गा परिवार द्वारा कभी भी खास तरह के त्योहार पर्व धार्मिक सामाजिक प्रयोजनों महाशिवरात्रि , रामनवमीं में भंडारा भजन भोजन का आयोजन कराते रहते हैं तथा समाज के जरूरत मदो का सहयोग भी इनके द्वारा किया जाता है। मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर भंडारा में तकरीबन 5 हजार गरीब जरूरतमंदो ने भोजन किये तथा जय दुर्गा परिवार द्वारा गरम कपडा वितरित किया गया । इस दौरान विधायक प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव शशि भूषण पांडे ने भी आयोजित भंडारा कार्यक्रम में उपस्थिति दी। भंडारा कार्यक्रम कराने में महावीर अग्रवाल सुरेश अग्रवाल राधेश्याम अग्रवाल सुभाष अग्रवाल सौरभ अग्रवाल वैभव अग्रवाल आकाश अग्रवाल हैप्पी मंगलम धर्मचंद अग्रवाल मनोज अग्रवाल विजय गोयल पोडी दिनेश साहू प्रदीप गुप्ता एवं स्थानीय स्तर के समस्त अग्रवाल समाज के सदस्यों का सहयोग रहा। साथ ही शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशिक्षु डीएसपी लखनपुर थाना प्रभारी प्रशान्त देवांगन तथा पुलिस स्टाप का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button