बिलासपुर

जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का तीन दिवसीय प्रवास -12 अप्रैल को सीएमडी कालेज मैदान में होगी धर्म सभा, आयोजन समिति ने बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया-रेलवे स्टेशन में होगा भव्य स्वागत

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज की धर्म सभा 12 अप्रैल को शाम 5:00 बजे से सीएमडी कॉलेज मैदान में होगी। वे 11 अप्रैल को यहां पहुंच रहे हैं। रेलवे स्टेशन तथा झूलेलाल मंगलम नया बस स्टैंड में उनका स्वागत किया जाएगा। 12 एवं 13 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दर्शन संगोष्ठी एवं दीक्षा झूलेलाल मंगलम नया बस स्टैंड मैं होगा।

Advertisement
Advertisement

जगतगुरु शंकराचार्य की धर्म सभा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे ,कलश यात्रा भी निकलेगी। आज आयोजन समिति की बैठक इमली पारा कान्यकुब्ज भवन में आयोजित की गई जिसमें पीठ परिषद आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी एवं समस्त भक्त जनों एवं विभिन्न समाज के लोगों के बीच धर्म सभा को लेकर रायशुमारी के साथ ही आयोजन को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई। आयोजन समिति के सदस्यों ने धर्म सभा के आयोजन कार्यक्रम को लेकर अपने अपने विचार रखे। 11 अप्रैल को जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज शाम 6 बजे लिंक एक्सप्रेस से रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। भक्तगण यहां उनका स्वागत करेंगे।

Advertisement

तत्पश्चात झूलेलाल मंगलम तिफरा नया बस स्टैंड में पीठ पर सदा आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी एवं विभिन्न समाजों के द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा पुष्प वर्षा की जाएगी । आज की बैठक में विधायक शैलेश पांडे ने सीएमडी महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित जगतगुरु जगद्गुरु शंकराचार्य के धर्म सभा को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज 11- 12 एवं 13 अप्रैल को यहां रहेंगे। 12 अप्रैल को सीएमडी कॉलेज मैदान में शाम 5 बजे से धर्म सभा होगी। जिसमें अधिक से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की तैयारी की जा रही है।

Advertisement

विधायक पांडे ने यह भी कहा है कि जगतगुरु शंकराचार्य की धर्म सभा के भव्य आयोजन के लिए 15 सौ से अधिक सदस्यों को की आयोजन समिति बनाई गई है और सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। आयोजन समिति में सभी को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। विधायक शैलेश पांडे ने यह भी कहा कि 12 एवं 13 अप्रैल को सुबह 11बजे से स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज झूलेलाल मंगलम भवन में हम सब को मार्गदर्शन देंगे। दीक्षा के साथ-साथ दर्शन एवं संगोष्ठी का आयोजन भी होगा। कोई भी जगतगुरु शंकराचार्य से यहां दीक्षा ले सकता है। 12 अप्रैल को शाम 5 बजे सीएमडी कॉलेज प्रांगण में जगतगुरु शंकराचार्य की धर्म सभा होगी जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होंगे।

पीठ परिषद के आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी पीठ परिषद की ओर से यह विशाल धर्मसभा का आयोजन किया जा रहा है। तिफरा नया बस स्टैंड स्थित झूलेलाल मंगलम भवन में 2 दिनों तक 11बजे से माताएं एवं बहने भी जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज का दर्शन प्राप्त कर सकती हैं। दीक्षा एवं संगोष्ठी में भाग ले सकते हैं। 11 अप्रैल को शाम 5 बजे रेलवे स्टेशन में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा । लिंक एक्सप्रेस से कोरबा से वे बिलासपुर आएंगे। तथा 13 अप्रैल को शाम 6 बजे रीवा एक्सप्रेस से रवाना होंगे। आज आयोजन समिति की बैठक में सभी समाज के लोगों ने अपने अपने सुझाव दिए हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button