खेल

इशान किशन ने जड़ा करियर का पहला दोहरा शतक….क्रिस गेल को छोड़ा पीछे

(शशि कोन्हेर) : भारतीय क्रिकेट टीम भले ही बांग्लादेश के खिलाफ दो वनडे मैच हारकर सीरीज गंवा चुकी हो, लेकिन शनिवार को आखिरी मुकाबले में ओपनर ईशान किशन की तूफानी पारी ने फैंस का दिल खुश कर दिया। चट्टोग्राम में बांग्लादेश ने टाॅस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चोटिल रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन को शिखर धवन के साथ बताैर ओपनर भेज दिया। धवन तो 3 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन किशन ने दोहरा शतक लगाते हुए खूब चाैकों-छक्कों की बरसात की।

Advertisement

ईशान ने 126 गेंदों में ही 200 रन पूरे कर लिए, जिसमें 23 चाैके व 9 छक्के शामिल रहे। उन्होंने शतक 85 गेंदों में पूरा किया था, लेकिन फिर उन्होंने दोहरा शतक पूरा करने के लिए महज 41 गेंदों का सहारा लिया। इसी के साथ ईशान ने अपने नाम बड़ा रिकाॅर्ड भी दर्ज कर लिया। ईशान वनडे में रोहित के भारत की ओर से बताैर ओपनर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। साथ ही यह वनडे इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक भी रहा।

Advertisement
Advertisement

सबसे तेज दोहरा शतक-

Advertisement

ईशान किशन- 126
क्रिस गेल- 138
वीरेंद्र सहवाग- 140
सचिन तेंदुलकर- 147

Advertisement

इसके अलावा ईशान दुनिया के इकलाैते ऐसे बल्लेबाज बन गए, जिसने अपना पहला वनडे शतक दोहरे शतक में बदल दिया। यह ईशान का 10वां वनडे रहा। उनके पास रोहित शर्मा का रिकाॅर्ड तोड़ने का माैका था, जिनके नाम वनडे में सबसे बड़ी 264 रनों की पारी खेलने का विश्व रिकाॅर्ड दर्ज है, लेकिन वह 35.5 ओवर में तास्कीन अहमद के शिकार बने। ईशान ने 131 गेंदों में 210 रनों की पारी खेली, जिसमें कुल 24 चाैके व 10 छक्के शामिल रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button