खेल

भारत ने श्रीलंका को 67 रन से हराया…..तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

(शशि कोन्हेर) : भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 67 रन से जीत लिया। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 373 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम आठ विकेट खोकर 306 रन ही बना सकी और मैच 67 रन से हार गई। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Advertisement

टीम इंडिया के खिलाफ दसुन शनाका ने 108 रन की दमदार पारी खेली, लेकिन उन पर विराट कोहली की 113 रन की पारी भारी पड़ी। शनाका ने 88 गेंदों में 108 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने 87 गेंदों में 113 रन बनाए। भारत ने ये मैच बड़े अंतर से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला जाएगा, जो रोहित का पसंदीदा है।

Advertisement
Advertisement

इस मैच की बात करें तो श्रीलंका की टीम के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि, कप्तान का ये फैसला भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने गलत साबित कर दिया, क्योंकि उन्होंने टीम को शतकीय साझेदारी दिलाई। यहां तक कि भारत के लिए दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक और एक बल्लेबाज ने शतक जड़ा।

Advertisement

भारत की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 373 रन बनाए। श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उनके सामने विशाल लक्ष्य था, लेकिन टीम ने शुरुआती विकेट गंवाए और मेहमान टीम दबाव में आ गई। इससे टीम उबर नहीं पाई और अंतराल पर विकेट गिरते चले गए। आखिर में कप्तान दसुन शनाका ने कुछ हाथ जरूर दिखाए और शतक जड़ा, लेकिन ये बेकार रहा।

Advertisement

श्रीलंका के लिए कसुन रजीथा ने 3 विकेट जरूर चटकाए, लेकिन वे महंगे साबित हुए। उन्होंने 10 ओवर में 88 रन लुटाए। भारत के लिए 3 विकेट उमरान मलिक को मिले, जबकि दो विकेट मोहम्मद सिराज ने चटकाए। श्रीलंका के लिए 72 रन की पारी पथुम निसंका ने खेली। हालांकि, शुरुआत में उनको दूसरे बल्लेबाजों से ज्यादा साथ नहीं मिल सका। कप्तान शनाका छठे नंबर पर उतरे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button