• lokswarad_9
  • Dr CV Raman Portal Header Ad
  • lokswarad_1
  • javascript slider
  • lokswarad_4
छत्तीसगढ़बिलासपुर

सरकारी स्कूलों के होम एग्जाम में, नौवीं और ग्यारहवीं के कई विद्यार्थी हुए फेल

(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – जिले में सरकारी स्कूलों का होम एग्जाम का रिजल्ट औसत आया है। इसकी बड़ी वजह है कोरोना के कारण हुआ पढ़ाई का नुकसान। कुछ स्कूलों को छोड़ दें तो ज्यादातर में कक्षा 9 वी और 11 वी के छात्र छात्राएं बडी संख्या में फेल हुए हैं।

Advertisement

हाई स्कूल पहुचने वाले विद्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे बोर्ड एग्जाम फेस करने सक्षम हो जाये। लेकिन इस बरस स्कूलों का  होम रिजल्ट देखकर नही लग रहा कि ये बच्चे 10 वी बोर्ड परीक्षा आसानी से क्लियर कर पायेंगे। 9वी क्लास के बाद 11 वी के स्टूडेंड का परफार्मेंस भी औसत पाया गया है।

Advertisement

शहर के एक दर्जन प्रमुख सरकारी हाई स्कूलों से मिला आंकड़ा बताता है कि  9वी क्लास में 55 फीसदी छात्र छात्राएं पास हुए हैं। जबकि 11 वी में चार संकाय के 57 प्रतिशत  विद्यार्थी अगली कक्षा में पहुचे है। पता लगा कि कोरोना संक्रमण के कारण पढ़ाई का नुकसान हुआ। बीते बरस भी बिना परीक्षा दिए पास करने की आस लगाए बैठे बहुत से बच्चे स्कूल नही आये।

Advertisement

नतीजा लिखना पढ़ना छोड़ चुके विद्यार्थी ऑफलाइन परीक्षा देने के लिए मानसिक रूप से तैयार नही थे। शिक्षकों की तमाम कोशिश के बाद जो घरेलू रिजल्ट आया है वो संतोषजनक नही कहा जा सकता। कुछ शहरी स्कूल ऐसे भी है जहा बच्चों ने आधी आंसर शीट खाली छोड़ दिया। इसलिए वहां दोनों क्लास में परीक्षा फल 45 फीसदी रहा है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button