बिलासपुर

तारबाहर वार्ड क्रमांक 29 में, भाजपा का चुनाव कार्यालय उद्घाटित….

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – वार्ड क्रमांक 29 संजय गांधी नगर में पार्षद चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन वार्ड में निवासरत वरिष्ठ समाजसेवी बृजलाल निर्मलकर मोहन लाल केवट बुधराम सप्रे हसन भाई एवं डॉ मनमोहन दत्ता के द्वारा नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर तारबाहर परीक्षेत्र के वरिष्ठ सक्रिय समाजसेवी हसन भाई ने वार्ड के नागरिकों से वार्ड के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेश रजक को कमल फूल छाप मोहर लगाकर विजयी बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि अगर विकास कोई कर सकता है तो वह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। श्री हसन ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास कार्य पूरे देश में बिना भेदभाव तेज गति से चल रहे हैं। केंद्र की भाजपा सरकार अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर गांव गरीब किसान नौजवान महिलाओ हर वर्ग के लिए पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ काम कर रही है। इसलिए जो सरकार देश हित में काम कर रही है। उस भाजपा के प्रत्याशी को विजयी बनाएं। इसी कड़ी में किशोर राय ने चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी इस तारबाहर परीक्षेत्र के वार्ड क्रमांक 29 संजय गांधी नगर से विजयी हो इस हेतु हम सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को वार्ड में निवासरत एक एक मतदाताओं से उनके घर पहुंच कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार एवं बिलासपुर नगर निगम के शहर सरकार की नाकामी को जनता को अवगत कराना है। श्री राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि वार्ड में फैली अव्यवस्था शहर सरकार के नुमाइंदों द्वारा वार्ड में गरीब हितग्राहियों के राशन कार्ड विधवा परितकयता पेंशन कार्ड आयुष्मान कार्ड श्रमिक कार्ड में भेदभाव पूर्ण जबरदस्त धांधली की गई। जिससे पात्र लोग इस योजना से वंचित रह गए‌।

Advertisement
Advertisement

इस अवसर पर वार्ड के वरिष्ठ जनों का भारतीय जनता पार्टी द्वारा साल श्रीफल भेंट कर एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया।‌कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर मनीष अग्रवाल रवि गोयल महेश चंद्रिकापुरे धीरेंद्र केशरवानी जुगल अग्रवाल पार्षद प्रत्याशी राजेश रजक तरुण रजक नवीन मशीह रिंकू मिश्रा संजय गुप्ता सत्यजीत भौमिक सचिन राव मीनू विल्सन भूपेंद्र चतुर्वेदी जूलियस कृष्णा पटेल गणेश रजक सुरेश ध्रुव मधुसूदन राव अयोध्या डहरिया दिलीप नारायण जीवन रजक केदार खत्री प्रशांत कश्यप राजाराम भावे विकास एंथोनी मोनू रजक मनीष गुप्ता चंद्रशेखर बिनकर संजय चौहान चिंटू गुप्ता चंदना गोस्वामी शोभा कश्यप रीना गोस्वामी सरिता कामडे अनुराधा रामटेके अनीता सोनवानी आशा निर्मलकर संध्या चौधरी शालू कौर रीना कोरी जितेंद्र अंचल तेजराम रात्रे गीता प्रसाद अंगद राम कोरी शिव शंकर मुकेश ध्रुव अंकित मसीह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। इन सभी ने एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेश रजक को विजयी बनाने का संकल्प लिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button